Crime in Haridwar: एसीएमओ के ड्राइवर ने लिव इन पार्टनर को मारी गोली, किया सरेंडर

उत्तराखंड के हरिद्वार में शुक्रवार को एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आयी है। ACMO के चालक ने लिव इन पार्टनर के साथ खौफनाक वारदात को अंजाम दिया।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 September 2025, 3:23 PM IST
google-preferred

Haridwar: जनपद के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में एक दुखद घटना घटी। एक व्यक्ति ने अपनी लिव-इन पार्टनर की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।

घटना रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में शिवलोक कॉलोनी की है। मृतका की पहचान पिंकी के रूप में हुई है। आरोपी की पहचान मुकेश पुजारी के रूप में हुई है।

आरोपी स्वास्थ्य विभाग में एसीएमओ के ड्राइवर के रूप में कार्यरत है। उसकी पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं।

जानकारी के अनुसार लगभग 11 साल से वह शिवलोक कॉलोनी से सटे भभूतावाला बाग निवासी पिंकी के साथ लिव इन में रह रहा था। बताया गया है कि तड़के 3:00 बजे मुकेश ने पिंकी को गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद रानीपुर कोतवाली पहुंचकर सरेंडर कर दिया।

इस वजह से की हत्या

महिला मूल रूप से हरिद्वार के लक्सर की रहने वाली है। शिवलोक कॉलोनी में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। ऐसा बताया जा रहा है कि मुकेश उस पर शक करता था और इसी शक के कारण वह तड़के शिवलोक कॉलोनी पहुंचा और गोली मारकर पत्नी की हत्या कर दी।

पुलिस जांच में सामने आया कि मुकेश पुजारी को शक था कि उसकी महिला मित्र का किसी और के साथ अफेयर चल रहा है, इसलिए गुरुवार रात को दोनों के बीच बहस हुई और महिला की हत्या कर दी।

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि आरोपित मुकेश पुजारी हरिद्वार में एसीएमओ का ड्राइवर है। उसे हिरासत में ले लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस की शुरुआती पड़ताल में सामने आया है कि मुकेश की पहली पत्नी से दो जवान बेटे हैं। जबकि पिंकी से आठ साल की बेटी है।

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ आरवी सिंह ने कहा कि मुकेश की नियुक्ति स्थायी है और घटना की जानकारी विभाग को मिली है. फिलहाल वो एसीएमओ का चालक है। आरोपी मुकेश पुजारी ने खुद ही पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। रानीपुर कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है

Location :