

उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोना के केस बढ़े
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार अब मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। इसमें से पांच मरीज बाहरी राज्यों के हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोरोना के दो मरीज ही एक्टिव हैं। इसमें से एक मरीज मैक्स अस्पताल में भर्ती है, जबकि दूसरा मरीज घर में आईसोलेट है।
राजपुर क्षेत्र निवासी 70 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई है। संक्रमित बुजुर्ग को उपचार के लिए आरोग्यधाम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बुजुर्ग हाल ही में अपने बच्चों से मिलने दिल्ली गए थे। वहां से लौटने के कुछ दिन बाद उन्हें बुखार व कमजोरी महसूस हुई। स्वजन की सलाह पर उन्होंने मैक्स अस्पताल की ओपीडी में चिकित्सकीय परामर्श लिया। डाक्टरों ने क्लीनिकल प्रोटोकाल के तहत उनका कोरोना टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को पाजिटिव आई।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना के लक्षण वाले 13 मरीजों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। इसमें से एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। अब तक सामने आए कोरोना वायरस के 11 मरीजों में से पांच मरीज बाहरी राज्यों के हैं। इसमें गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान से आने वाले मरीज शामिल हैं।
वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग कैडर की टीमें युद्धस्तर पर काम कर रही हैं। पिछले दिनों सामने आए कोरोना के मरीज में से सभी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में संपर्क करें। साथ ही मास्क पहनने, हाथ धोने और शारीरिक दूरी जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करने की भी सलाह दी गई है।
बता दें कि जिले में डेंगू मामले भी सामने आ रहे हैं। डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 73 पहुंच गई है। इसमें से 42 मरीज देहरादून के हैं, जबकि 31 मरीज बाहर के हैं।
इस पर सीएमओ डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में डेंगू के सात मरीज एक्टिव हैं। इनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों का सर्वे कर लार्वा भी नष्ट करने में जुट हुई है।