

रामनगर में तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव शनिवार को सिंचाई नहर में मिला। शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
लापता व्यक्ति का शव रामनगर में सिंचाई नहर में मिला
Ramnagar: शनिवार की सुबह एक व्यक्ति का शव सिंचाई नहर में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक व्यक्ति का नाम आजम अल्वी है, जो बीते तीन दिनों से लापता था। शव मिलने के बाद परिजनों और आसपास के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई, जबकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
11 सितंबर की शाम को आजम अल्वी, जो ग्राम मोतीपुर नेगी पीरुमदारा का निवासी था, घर से कुछ दूर स्थित एक दुकान पर सामान लेने गए थे। जब देर रात तक वह वापस नहीं आए, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। स्थानीय स्तर पर कई लोगों ने आजम को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
Nainital News: रामनगर में किरायेदारों पर पुलिस सख्त, लिया ये एक्शन
परिजनों की चिंता बढ़ी और उन्होंने पुलिस से मदद मांगी, लेकिन तीन दिन तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई। शनिवार की सुबह यह खबर आई कि उनका शव हाथी नगर के पास स्थित सिंचाई नहर में पड़ा हुआ है। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों के अलावा स्थानीय लोग भी इस दुखद घटना को लेकर चिंतित हो गए।
रामनगर में तीन दिन से लापता व्यक्ति का शव शनिवार को सिंचाई नहर में मिला। शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। #Ramnagar #MissingPerson #IrrigationCanal pic.twitter.com/tejRq6ChQ8
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 13, 2025
असलम शाह, मृतक के साले, ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, शनिवार सुबह हमें सूचना मिली कि हमारे जीजा आजम अल्वी का शव नहर में पड़ा है। इस सूचना के बाद हम तुरंत मौके पर पहुंचे। असलम ने आगे कहा कि घटना को लेकर पूरे परिवार में गहरा शोक है और हमें यह समझ नहीं आ रहा कि ऐसा क्या हुआ जिससे उनका शव नहर में पड़ा।
पुलिस जांच शुरू
घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि शव मिलने के बाद मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही आजम अल्वी की मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा।
रामनगर वनप्रभाग में टाइगर्स से अचानक सामना: वनकर्मियों की बहादुरी ने टाली बड़ी दुर्घटना
पुलिस ने यह भी बताया कि घटना को लेकर कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। हालांकि अभी तक कोई साफ कारण सामने नहीं आया है, लेकिन इस समय यह बात ध्यान में रखी जा रही है कि यह एक हादसा हो सकता है या फिर इसमें किसी अन्य कारण का हाथ हो। पुलिस ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की है कि वे यदि किसी तरह की जानकारी रखते हैं, तो उसे तुरंत पुलिस के साथ साझा करें।