

नैनीताल के रामनगर में पुलिस शनिवार को सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने बाहरी राज्यों से बिना सत्यापन किराय पर लोगों के ऊपर सख्ती की है।
रामनगर में किरायदारों का सत्यापन अभियान
Nainital: जनपद के रामनगर में पुलिस किरायदारों को लेकर सख्त मूड में है। पुलिस प्रशासन ने शनिवार सुबह से ही सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा और शहर के कोने-कोने में यह अभियान देखने को मिला।
जानकारी के अनुसार जनपद नैनीताल को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस द्वारा व्यापक घर-घर सत्यापन एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में किरायेदारों, बाहरी व्यक्तियों, दुकानदारों, होटलों, ढाबों और निर्माण स्थलों पर कार्यरत श्रमिकों का सघन सत्यापन किया गया।
Nainital: रामनगर में सड़क सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम
जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई खासतौर पर दूसरे प्रदेश से यहां रह रहे लोगों के ऊपर की गई है जो बिना सत्यापन के किराए पर रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि जिनका सत्यापन नहीं मिला, उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई और मौके पर ही सत्यापन भी कराया गया।
मौके पर सत्यापन कराते पुलिसकर्मी
पुलिस प्रशासन ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि शहर में सुरक्षा व्यवस्था और भी सख्त हो सके। कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि आज अभियान के तहत पुलिस एक्ट में 70 चालान कर 10250 रुपए का जुर्माना वसूला गया।
सत्यापन करती पुलिस अधिकारी
एसएसपी ने कहा कि बिना सत्यापन किरायेदारों को ठहराना न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सुरक्षा के लिहाज़ से भी गंभीर लापरवाही है।
इस दौरान रामनगर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे किरायेदारों, कामगारों, घरेलू सहायकों और बाहरी व्यक्तियों का समय से सत्यापन जरूर कराएं। सत्यापन न कराना दंडनीय अपराध है और इसके लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने कहा कि रामनगरपुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान पुलिस की टीम शहर के कोने-कोने पर मौजूद रही।