Haridwar News: हरिद्वार में महिला सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, प्रगति समीक्षा बैठक में हुई नई योजनाओं की घोषणा

हरिद्वार जिला मुख्यालयमें मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: विजय यादव
Updated : 8 May 2025, 7:20 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिला मुख्यालय स्थित विकास भवन रोशनाबाद में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय प्रगति समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ग्रामोत्थान (रीप) परियोजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना एवं बजट (AWPB) की समीक्षा करना और विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन करना था।

महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने पर विशेष जोर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे परियोजना से जुड़े उद्यमों का स्थलीय निरीक्षण करें और वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने विशेष रूप से महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त उद्यमों के चयन पर जोर दिया, ताकि अधिक से अधिक महिलाओं को आजीविका के सशक्त अवसर मिल सकें।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि महिला किसानों को वर्मी कम्पोस्ट खाद का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए कृषि विभाग विशेष अभियान चलाएगा। इसके अलावा, जूट उत्पादों के संबंध में सीएलएफ आपसी लेनदेन में किसी प्रकार का कमीशन नहीं लेगी जब तक ऑर्डर संसाधनों के अनुरूप नहीं हो जाते। भविष्य में मांग बढ़ने पर उचित चार्ज निर्धारित किया जाएगा।

ग्रोथ सेंटरों के संचालन में सुधार

मुख्य विकास अधिकारी ने बहादराबाद बीएमएम को तीन दिन के भीतर ग्रोथ सेंटरों की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, ब्लॉक स्तरीय टीमों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए कि वे परियोजना की प्रगति पर सतत निगरानी रखें।

बैठक में रीप और एनआरएलएम परियोजनाओं के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर मॉनिटरिंग को प्रभावी बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि दोनों परियोजनाओं के लक्ष्यों को एकीकृत करते हुए ग्राउंड लेवल पर सशक्त क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए।

विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), पीएमजीएसवाई, ग्रामोत्थान (रीप) और एनआरएलएम की प्रगति पर गहन चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना के तहत अन्य विभागों के साथ कन्वर्जेंस की संभावनाओं पर भी विचार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि योजनाओं के समन्वय से विकास कार्यों में तेजी लाई जा सकती है।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी बिजनेस प्लान की व्यक्तिगत समीक्षा कर परीक्षण कराने और फार्म एवं नॉन-फार्म आधारित आजीविका गतिविधियों की सतत निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि महिलाओं को दी जाने वाली योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों तक पहुंचे।

वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में परियोजना निदेशक डीआरडीए श्री कैलाश नाथ तिवारी, जिला विकास अधिकारी श्री वेदप्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला परियोजना प्रबंधक (ग्रामोत्थान) श्री संजय सक्सेना, और डीटीई श्री सूरज रतूड़ी सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

Location : 

Published :