हिंदी
नैनीताल जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैची धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते हर साल रतिघाट क्षेत्र में लगने वाले लंबे जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट
नैनीताल जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैची धाम
Nainital: नैनीताल जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कैची धाम में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते हर साल रतिघाट क्षेत्र में लगने वाले लंबे जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। श्रद्धालुओं की सुविधा और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा तैयार की गई दुनिखाल–रतिघाट–कैची बाईपास योजना अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। इस परियोजना के तहत बनने वाले बड़े पुल को शासन से बड़ी स्वीकृति मिल गई है।
बाईपास निर्माण की सबसे अहम कड़ी माने जा रहे पड़ली क्षेत्र के पास बनने वाले पुल के लिए शासन ने हरी झंडी दे दी है। यह पुल लगभग 74.15 मीटर स्पान का होगा, जिससे पहाड़ी क्षेत्र में सड़क को मजबूती मिलेगी और यातायात अधिक सुरक्षित बन सकेगा। पुल निर्माण के बाद इस मार्ग पर वर्षभर निर्बाध आवागमन संभव हो पाएगा।
लोक निर्माण विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बाईपास मार्ग पर अब तक करीब आठ किलोमीटर सड़क का कटान कार्य पूरा किया जा चुका है। पिछले कुछ समय से इस परियोजना पर काम चल रहा था, लेकिन पुल निर्माण की स्वीकृति न मिलने के कारण यह योजना अधर में लटकी हुई थी। अब मंजूरी मिलने के बाद परियोजना को नई गति मिलने की उम्मीद है।
पुल के निर्माण के लिए सरकार ने राज्य योजना के अंतर्गत 9 करोड़ 63 लाख 9 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। यह प्रस्ताव लोनी विकासखंड की ओर से प्रशासन को भेजा गया था, जिस पर लंबे समय से निर्णय का इंतजार किया जा रहा था। धनराशि जारी होते ही निर्माण कार्य शुरू किए जाने की तैयारी की जा रही है।
BCCI ने खेला मास्टरस्ट्रोक…T20 वर्ल्ड कप पर 5 हैरान करने वाले फैसले, इस लिस्ट ने मचा दिया हड़कंप
स्थानीय लोगों का कहना है कि दुनिखाल–रतिघाट–कैची बाईपास के विकसित होने से कैची धाम आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। रतिघाट क्षेत्र में हर साल लगने वाले भीषण जाम से निजात मिलेगी और यात्रा समय भी काफी कम होगा। इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं की संभावना भी घटेगी।
बाईपास के चालू होने से न सिर्फ यातायात सुगम होगा, बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। स्थानीय व्यापारियों और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। क्षेत्रवासियों का मानना है कि यह परियोजना इलाके के विकास की दिशा में एक नई शुरुआत साबित होगी।
शादी में परफेक्ट शॉट के चक्कर में फिसला फोटोग्राफर, कैमरा गिरा फिर भी शूटिंग जारी; Viral हुआ Video
दुनिखाल–रतिघाट–कैची बाईपास और प्रस्तावित पुल को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। लोगों को उम्मीद है कि यह परियोजना पूरी होने के बाद नैनीताल जिले की यातायात व्यवस्था को नई मजबूती देगी और कैची धाम जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाएगी।