शादी में परफेक्ट शॉट के चक्कर में फिसला फोटोग्राफर, कैमरा गिरा फिर भी शूटिंग जारी; Viral हुआ Video

एक बेहतरीन तस्वीर के लिए फोटोग्राफर अक्सर खुद को जोखिम भरी स्थितियों में डाल देते हैं। शादी के वायरल वीडियो में दुल्हन की भव्य एंट्री के दौरान फोटोग्राफर फिसलकर गिर पड़ा, कैमरा भी जमीन पर जा गिरा। फिर भी वह उठा और शूटिंग जारी रखी। वीडियो पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 20 December 2025, 5:48 PM IST
google-preferred

New Delhi: एक बेहतरीन तस्वीर के लिए फोटोग्राफर अक्सर खुद को जोखिम भरी स्थितियों में डाल देते हैं। हाल ही में वायरल हुआ एक शादी का वीडियो इसी जज्बे की मिसाल बन गया है। वीडियो में दुल्हन की ग्रैंड एंट्री दिखाई दे रही है, लेकिन असली चर्चा उस पल की है जब परफेक्ट एंगल के चक्कर में एक फोटोग्राफर फिसल जाता है और उसका कैमरा जमीन पर गिर पड़ता है। हैरानी की बात यह रही कि गिरने के बावजूद उसने शूटिंग नहीं रोकी।

दुल्हन की एंट्री और अनपेक्षित मोड़

वीडियो में दुल्हन पूरे ठाठ-बाट के साथ गलियारे से एंट्री करती नजर आती है। कैमरा उसके हर कदम को कैद कर रहा होता है। इसी दौरान पीछे-पीछे दौड़ता फोटोग्राफर सही फ्रेम पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन अचानक उसका पैर फिसल जाता है। कैमरा हाथ से छूटकर जमीन पर गिर जाता है और पल भर के लिए माहौल थम सा जाता है।

गिरा, संभला और फिर जुट गया काम में

सबसे दिलचस्प बात यह है कि फोटोग्राफर कुछ सेकंड में खुद को संभालता है, कैमरा उठाता है और बिना रुके फिर से तस्वीरें लेने लगता है। दुल्हन को भी कुछ पल बाद समझ आता है कि पीछे कुछ हुआ है। वहीं दूल्हे के चेहरे पर दिखा रिएक्शन दर्शकों का ध्यान खींच लेता है।

सोनाक्षी सिन्हा ने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और पति जहीर इकबाल का साथ में मनाया जन्मदिन, देखें Viral Video

इंस्टाग्राम पर छाया वीडियो

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @shiivam33 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन था, “उसकी एंट्री सहज थी, मेरी नहीं।” यह लाइन ही वीडियो को और मजेदार बना देती है। पोस्ट 17 दिसंबर 2025 को शेयर की गई थी और अब तक इसे 20.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जबकि 6 लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।

यूजर्स के मजेदार रिएक्शन

वीडियो पर कमेंट्स की भी बाढ़ आ गई।

  • एक यूजर ने लिखा, “कैमरा गिरा देखकर दिल धक से रह गया, लेकिन भाई की लगन को सलाम।”
  • दूसरे ने कहा, “गिरने के बाद भी उठकर शूटिंग जारी रखना ही असली प्रोफेशनलिज्म है।”
  • किसी ने लिखा, “हम फोटोग्राफरों की मेहनत को कम आंकते हैं, यह वीडियो आंखें खोलने वाला है।”
  • एक मजेदार कमेंट था, “कैमरा उसका गिरा, जान मेरी गई।”

क्यों खास है यह वीडियो

यह वीडियो सिर्फ एक फनी मोमेंट नहीं, बल्कि यह दिखाता है कि शादी जैसे खास मौके को यादगार बनाने के लिए फोटोग्राफर कितनी मेहनत करते हैं। परफेक्ट शॉट के लिए उनका समर्पण वाकई काबिल-ए-तारीफ है।

Viral News: Payal Gaming के Viral Video का सच क्या है ? गुस्साए फैन्स ने बता दी असलयित

डिस्क्लेमर: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और यूजर्स की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है। किसी भी दावे की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की गई है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 20 December 2025, 5:48 PM IST