Rudraprayag Road Accident: रुद्रप्रयाग में सवारियों से भरी गाड़ी गहरी खाई में गिरी, भारी चीख-पुकार, पढ़ें पूरा अपडेट

उत्तराखंड में जारी चार धाम यात्रा के बीच रुद्रप्रयाग जनपद से एक सड़क हादसे की खबर है। यहां सवारियों से भीर गाड़ी गहरी खाई में गिर गई। पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 16 July 2025, 3:04 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा के बीस सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। बुधवार को अबसे थोड़ी देर पहले रुद्रप्रयाग जनपद में एक भीषण हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भीर गाड़ी 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर भारी चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में 9 लोग घायल हो गये, जिनमें से कुछ की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ से रुद्रप्रयाग संवाददाता के मुताबिक यह हादसा टिमरिया गांव के पास हुआ। आपदा कंट्रोल रूम से सूचना प्राप्त होने पर पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक एक मैक्स वाहन संख्या- यूके 10 टीए 0096 केदारनाथ से वापसी में रूद्रप्रयाग की ओर गुप्तकाशी-ल्वारा मोटर मार्ग के रास्ते आ रहा था। यह गाड़ी टेमरिया गिवाड़ी गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई।

50 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप

50 मीटर गहरी खाई में गिरी जीप

आपदा कंट्रोल रूम को सूचना प्राप्त हुई की दुर्घटनाग्रस्त मैक्स गाड़ी में 9 लोग सवार थे। रेसक्यू करके सभी नौ लोगों का स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। आपदा कंट्रोल रूम को लगभग 1 बजे कॉलर संदीप ने अपने मोबाइल से अवगत कराया।

उक्त वाहन में वाहन चालक सहित कुल 09 व्यक्ति सवार थे। हादसे में सभी 9 लोग घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सुरक्षित निकालते हुए सभी घायलों को उपचार के लिये एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अगस्त्यमुनि लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है।

अन्य सड़क हादसा
उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में स्थित पिथौरागढ़ जनपद में भी एक बड़ा सड़क हाहदसा हुआ था, जहां मंगलवार शाम को सवारियों से भरी एक जीप गहरी खाई में जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 घायल हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ के पिथौरागढ़ संवाददाता के मुताबिक यह सडक हादसा पिथौरागढ़ के मुवानी में हुआ है। हादसा मुवानी के भंडारी गांव के पास हुआ है। सवारियों से भरी मैक्स गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी। यह गाड़ी बोकटा से मुवानी जा रही थी।

बता दें कि भंडारी गांव के पास जीप अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसके बाद मौके पर भारी चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोग तत्काल राहत और बचाव कार्य में जुटे और पुलिस को सूचना दी। हालांकि पुलिस ने अभी तक 6 लोगों के मौत की पुष्टि की है लेकिन स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।

Location : 

Published :