

नैनीताल के शेरनाला में स्कॉर्पियो तेज बहाव में बह गई, जिसमें 10 यात्री फंस गए। चोरगलिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया। एसएसपी ने पुलिस टीम के साहस और सेवा भावना की सराहना की।
शेरनाला में स्कॉर्पियो तेज बहाव में बही
Nainital: उत्तराखंड के नैनीताल जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसने पूरे जिले में हड़कंप मचा दी है। बता दें कि चोरगलिया थाना क्षेत्र के शेरनाला में रविरवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रात करीब 12 बजकर 30 मिनट में अचानक अत्यधिक जलभराव के चलते स्कार्पियो वाहन संख्या UK18 F 2000 तेज बहाव में बह गया और पलट गया। वाहन में 10 लोग सवार थे, जो गहरे संकट में फंस गए।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष चोरगलिया राजेश जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और अपनी सूझबूझ और साहस के दम पर सभी 10 यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला। बता दें कि समय रहते की गई यह कार्रवाई पुलिस की तत्परता और समर्पण भावना को दर्शाती है।
रेस्क्यू किए गए व्यक्तियों की पहचान इस प्रकार हुई:
1. अमन कश्यप
2. राहुल कश्यप (चालक)
3. टीटू दिवाकर
4. मनीष लोधी
5. रमेश चन्द्र
6. चन्द्र सैन
7. अंकित कटियार
8. करन लोधी
9. रोहित कश्यप
10. अभिमन्यु
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गाड़ी में सवार सभी निवासी जनपद पीलीभीत, उत्तर प्रदेश के हैं।
रेस्क्यू किए गए व्यक्ति
हादसे को लेकर यात्रियों ने बताया कि वे जागेश्वर धाम (अल्मोड़ा) से दर्शन कर लौट रहे थे। जब वे चोरगलिया जंगल क्षेत्र के पास पहुंचे तो शुरुआत में पानी का बहाव सामान्य था। जैसे ही वाहन ने नाला पार करने की कोशिश की, अचानक पानी का बहाव तेज हो गया और वाहन बहकर पलट गया।
घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही घबराए यात्रियों ने राहत की सांस ली और पुलिस टीम को रियल हीरो कहकर धन्यवाद दिया। पुलिस ने न केवल सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि तत्काल परिजनों को फोन के माध्यम से सूचना भी दी।
रेस्क्यू टीम में शामिल थे:
1. थाना अध्यक्ष: राजेश जोशी
2. हेड कांस्टेबल: जगदीश सिंह
3. कांस्टेबल: अकुंश चन्याल, मोहम्मद नाजिर
4. चालक: दिनेश लाल
5. होमगार्ड: दिनेश सिंह
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने इस बहादुरी और त्वरित कार्रवाई की सराहना की। उन्होंने पूरी टीम की तत्परता, साहस और सेवा भावना को प्रशंसनीय बताते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पुलिस सिर्फ कानून का पालन ही नहीं करती, बल्कि संकट के समय आमजन की जिंदगी भी बचाती है।