राजस्थान का Handsome दुल्हा नोएडा की दुल्हनों पर पड़ा भारी, प्यार में गवां बैठी लाखों रुपये

कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जो पढ़ाई तो खूब कर लेती है। बावजूद उसके आसानी से बेवकूफ बन जाती हैं और अपनी जिंदगी की मोटी कमाई हवा में किसी भी आवारा लड़के के लिए उड़ा देती हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 27 June 2025, 5:02 PM IST
google-preferred

नोएडा: मेट्रोमोनियल वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का गलत इस्तेमाल कर युवतियों को प्रेमजाल में फंसाकर मोटी रकम ऐंठने वाले एक शातिर आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान नेहुल सुराना के रूप में हुई है, जो जयपुर राजस्थान का रहने वाला है। उसकी उम्र करीब 32 वर्ष है और वह बीकॉम पास है। पुलिस ने उसे नोएडा सेक्टर-56 के पास से धर दबोचा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, एडीसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि नेहुल सुराना सोशल मीडिया और मेट्रोमोनियल वेबसाइटों जैसे जीवनसाथी.कॉम पर फर्जी प्रोफाइल बनाता था। वह खुद को कभी तलाकशुदा तो कभी अविवाहित बताकर युवतियों से संपर्क करता। अपना परिचय किसी सरकारी एजेंसी के पूर्व अधिकारी के रूप में देता और शादी का झांसा देता।

कैसे लड़कियों को फंसाता था आरोपी

धीरे-धीरे वह महिलाओं को प्रेमजाल में फंसा कर उनके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगता और शारीरिक संबंध बना लेता। फिर अपने परिवार की आर्थिक समस्याओं का बहाना बनाकर, महंगे गिफ्ट, फ्यूचर प्लानिंग और शादी की तैयारियों के नाम पर उनसे बड़ी रकम वसूल करता। इस पैसे को वह क्रिप्टोकरेंसी, यूएसडीटी और शेयर बाजार में निवेश करता और बाकी पैसे मौज-मस्ती, क्लबिंग, घूमने आदि में खर्च करता।

अकेली पीड़िता से 64 लाख 70 हजार रुपये की ठगी

पुलिस जांच में सामने आया है कि अगस्त 2024 में नेहुल ने जीवनसाथी.कॉम के माध्यम से एक महिला से संपर्क किया। खुद को गृह मंत्रालय (MHA) का अधिकारी बताया और फिर पीड़िता को प्रेमजाल में फंसा लिया। अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक उसने पीड़िता के ICICI बैंक खाते से कुल 50 लाख 30 हजार 936 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।

झांसे में लेकर हड़पता रहा पैसे

नेहुल ने पीड़िता की आईडी का इस्तेमाल कर ICICI प्रूडेंशियल इंश्योरेंस से 13.32 लाख, सैलरी सेविंग अकाउंट से 5.40 लाख, हाउस टोकन मनी के नाम पर 4.30 लाख और पर्सनल लोन के जरिए 27.28 लाख रुपए हड़प लिए थे। इतना ही नहीं कोटक बैंक से 6.39 लाख और म्यूचुअल फंड SIP से 8 लाख भी ट्रांसफर करवाए। कुल मिलाकर उसने 64 लाख 70 हजार 756 रुपये पीड़िता के अकाउंट से अपने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर किए और फिर पीड़िता का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर उसे संपर्क से बाहर कर दिया।

मार्च 2025 से था फरार

पीड़िता ने जब आखिरी बार 16 मार्च 2025 को ट्रांजैक्शन किया, उसके बाद नेहुल अचानक गायब हो गया। उसका फोन स्विच ऑफ आने लगा और उसने सोशल मीडिया और बाकी सभी माध्यमों से संपर्क तोड़ दिया। पुलिस की पूछताछ में नेहुल ने बताया कि उसने 32.70 लाख रुपये क्रिप्टो करेंसी, USDT और शेयर मार्केट में निवेश किए। 3.74 लाख रुपये ATM से निकालकर निजी खर्चों में उड़ाए। 28.02 लाख रुपये UPI के माध्यम से गोवा, कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में घूमने, क्लबिंग और लग्जरी शौक पूरे करने में खर्च किए। फिलहाल, मामला साइबर सेल के पास जांच के लिए भेज दिया गया है और पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के खिलाफ देश के अन्य हिस्सों में और कितने केस दर्ज हैं।

Location : 

Published :