

फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के लाडलेपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद शुक्रवार को एक साल पुराने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पढ़ें पूरी खबर
Fatehpur News: फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के लाडलेपुर गांव में एक महिला की संदिग्ध मौत के बाद शुक्रवार को एक साल पुराने शव को कब्र से निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर मजिस्ट्रेट की निगरानी में की गई।
क्या है पूरी खबर
दरअसल, कौशांबी जिले की गडरियापुर निवासी शकीला (22) की शादी 2021 में मोहम्मद वसीम (25) से हुई थी। शादी के बाद एक बेटा भी हुआ। 1 सितंबर 2024 को शकीला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पति वसीम ने बताया था कि वह सीढ़ियों से गिर गई थी, लेकिन मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पति और ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की कोशिश की।
UP News: दोबारा पहुंची सरकंडी में खाद्यान्न घोटाले की जांच, उपभोक्ता-कोटेदार आमने-सामने
दहेज की मांग और प्रताड़ना शुरू
मिली जानकारी के मुताबिक, परिजनों का कहना है कि शकीला पर शादी के कुछ समय बाद से ही दहेज की मांग और प्रताड़ना शुरू हो गई थी। मौत के दिन भी उन्हें गुमराह किया गया और जल्दबाजी में शव को दफना दिया गया। पुलिस कार्रवाई न होने पर परिजनों ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार को नायब तहसीलदार ओमप्रकाश और सीओ वीर सिंह की मौजूदगी में दो मजदूरों ने दो घंटे की खुदाई कर शव निकाला। उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
गोरखपुर से बड़ी खबर: घायल पशु तस्कर अजहर की मौत, महुआचाफी हत्याकांड से जुड़ा था नाम
एक साल पुराने शव से मौत का सही कारण
डॉक्टरों का कहना है कि एक साल पुराने शव से मौत का सही कारण पता लगाना मुश्किल होगा, हालांकि फोरेंसिक जांच से कुछ सुराग मिल सकते हैं। मामले में पति मोहम्मद वसीम सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।