चाकू की नोंक पर महिला से लूटपाट, गांव में दहशत, पढ़ें गोरखपुर का सनसनीखेज मामला

गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र स्थित कवरपार गांव में बदमाशों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के घर पर धावा बोल दिया। घटना से पूरे गांव में दहशत है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के कवरपार गांव में 19 सितंबर की रात एक सनसनीखेज डकैती की घटना ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया। ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयनारायण मौर्य के घर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोलकर लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात लूट लिए और फरार हो गए। यह वारदात उस समय हुई जब पूरा परिवार घर में मौजूद था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना रात करीब 10 बजे की है। जयनारायण मौर्य का परिवार सामान्य दिनचर्या में व्यस्त था। तभी घर की महिलाओं में से एक, उनके छोटे भाई की पत्नी मीना देवी, जब शौचालय से निकलकर हाथ धो रही थीं, तभी तीन अज्ञात बदमाश चहारदीवारी फांदकर अंदर घुस आए। मीना देवी का मुंह दबाकर बदमाशों ने उन्हें गले पर चाकू लगाकर धमकाया और पास ही खींचकर उनके कान की बाली, गले की माला, मंगलसूत्र, अंगूठी और कंगन लूट लिए। डर और सदमे की स्थिति में मीना देवी कुछ बोल भी न सकीं।

लूटपाट के बाद बदमाश फरार

बदमाशों के भागने के बाद जैसे-तैसे उन्होंने शोर मचाया, तब घरवाले और पड़ोसी बाहर आए। ग्रामीणों ने मिलकर बदमाशों को खोजने की कोशिश की, लेकिन वे तब तक फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही जयनारायण मौर्य ने थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी और कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद से गांव में भय का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि सुरक्षा व्यवस्था न होने के कारण अपराधी अब बेखौफ हो चुके हैं। गांव में रात के समय गश्त का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।

Firing in Raebareli: रायबरेली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, घायल बदमाश नाहर नट की गिरफ्तारी ने बढ़ाई चुनौतियां

पुलिस की प्रतिक्रिया

सिकरीगंज थाना प्रभारी सुभाष चंद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की गई। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू हो चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि यह किसी स्थानीय अराजक तत्व की करतूत हो सकती है, लेकिन फिलहाल जांच गहनता से की जा रही है।

वाराणसी में पुलिस बर्बरता के विरोध में सोनभद्र में अधिवक्ताओं का उग्र प्रदर्शन, कहा- अब चुप नहीं बैठेंगे

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जयनारायण मौर्य ने कहा, "यह घटना केवल हमारे परिवार की नहीं, पूरे गांव की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। हम पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं और चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।" वहीं घटना के बाद ग्रामीणों में रोष है। लोगों ने प्रशासन से गांव में रात्रि गश्त बढ़ाने, स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने और पुलिस की सक्रियता सुनिश्चित करने की मांग की है।

Location :