

8.2 फीट लंबे करण सिंह शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर पहुंचे तो उन्हें देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। करण खुद को दुनिया का दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति बताते हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का दावा करते हैं। 18 वर्षीय करण सिंह बास्केटबॉल चैंपियन भी रह चुके हैं और उनके नाम तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं।
मुजफ्फरनगर पहुंचे 8.2 फीट के टॉल बॉय करण सिंह
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार शाम का नजारा कुछ अलग ही था जब 8.2 फीट लंबा एक युवक अपने पिता के साथ शहर में पहुंचा। जैसे ही यह बेहद लंबा युवक दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर दिखाई दिया, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोग टॉल बॉय के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े।
यह युवक कोई और नहीं बल्कि सहारनपुर निवासी करण सिंह हैं, जो महज 18 साल की उम्र में 8 फीट 2 इंच की ऊंचाई के साथ खुद को दुनिया का दूसरा सबसे लंबा इंसान बताते हैं। करण अपने पिता संजय सिंह के साथ मुजफ्फरनगर आए थे। लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।
करण सिंह का दावा है कि तुर्की के सुल्तान कोसेन, जो वर्तमान में दुनिया के सबसे लंबे व्यक्ति हैं, उनसे मात्र एक इंच लंबे हैं। करण का कहना है कि उनकी उम्र अभी कम है और जैसे-जैसे वह बड़े होंगे, वह इस रिकॉर्ड को तोड़कर दुनिया के सबसे लंबे इंसान बन जाएंगे।
करण सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया, अभी मैं 12वीं का स्टूडेंट हूं, PCB स्ट्रीम से पढ़ाई कर रहा हूं। साथ ही बास्केटबॉल खेलता हूं और अंडर-15 चैंपियन रह चुका हूं। जहां मुझे स्कोप दिखेगा, मैं वहीं करियर बनाऊंगा- एक्टिंग हो या स्पोर्ट्स।
करण सिंह के परिवार की बात करें तो उनके पिता संजय सिंह की लंबाई 6.5 फीट है, जबकि मां श्वेतलाना 7 फीट लंबी हैं। श्वेतलाना मूल रूप से मुजफ्फरनगर के ककरौली गांव की रहने वाली हैं और बास्केटबॉल की खिलाड़ी व कोच रह चुकी हैं। फिलहाल वह पिछले 6 वर्षों से घर पर हैं।
करण सिंह का जन्म ही एक रिकॉर्ड था- जब वह पैदा हुए तो उनका वजन 8.87 किलो और लंबाई 3 फीट थी। यही वजह है कि करण के नाम अब तक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में तीन रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं-
Muzaffarnagar District judge Transfer: मुज्जफरनगर में जिला जज का तबादला, जानिए कौन होंगे नये जज?
करण सिंह कहते हैं- मेरी हाइट अभी और बढ़ेगी, और मैं तुर्की के सुल्तान को पीछे छोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दूंगा। मैं अपनी हाइट का उपयोग पॉजिटिव तरीके से करना चाहता हूं- चाहे वह स्पोर्ट्स हो, एक्टिंग हो या समाज सेवा। मुजफ्फरनगर में अचानक टॉल बॉय की एंट्री ने लोगों को चौंका दिया और एक यादगार पल बन गया। अब सभी की निगाहें करण सिंह पर हैं - क्या वह वाकई में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे? यह आने वाला समय ही बताएगा।