

मुजफ्फरनगर में एक 6 साल के बच्चे पर पिटबुल डॉग के हमले का मामला सामने आया। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर एक को गिरफ्तार किया, कार्रवाई जारी है।
पिटबुल डॉग के हमले से 6 साल का बच्चा घायल
Muzaffarnagar: नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की हरीपुरम कॉलोनी में 13 सितंबर को एक खौ़फनाक घटना सामने आई, जब दो युवकों ने अपने पिटबुल डॉग को एक 6 साल के बच्चे पर छोड़ दिया। यह घटना उस समय हुई जब बच्चा अपने घर के बाहर खेलते हुए निकल आया और पिटबुल डॉग के हमले का शिकार हो गया। डॉग ने बच्चे के पैर में बुरी तरह काट लिया, जिससे बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया।
हुआ यह कि आतिश और आकाश नामक दो युवक अपने पिटबुल डॉग को एक खाली प्लॉट में घुमा रहे थे। इस दौरान पास ही के घर से 6 साल का बच्चा बाहर आया और उन दोनों युवकों ने अपने डॉग को उस पर छोड़ दिया। पिटबुल डॉग ने बच्चा को बुरी तरह काट लिया और उसे गंभीर चोटें आईं।
Crime in UP: मुजफ्फरनगर में बाइक स्टंट न करने की नसीहत पड़ी महंगी, भुगतना पड़ा ये अंजाम
परिजनों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। वहीं, पीड़ित परिवार ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतिश और आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसमें से आतिश को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि आकाश और उसके परिवार ने घटना के बाद कुत्ते को घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।
सीओ नई मंडी, राजू कुमार साव ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आतिश को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि कुत्ते पालने वाले लोगों को चेतावनी दी जा रही है, खासकर पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्तों को न पालें, क्योंकि ये कुत्ते पब्लिक में बहुत खतरनाक साबित हो सकते हैं। पुलिस इस मामले में और भी सख्त कदम उठाने जा रही है और ऐसे कुत्तों को पब्लिक से दूर रखने के लिए नोटिस भी जारी करेगी।
मुजफ्फरनगर में एक पिटबुल डॉग के हमले में 6 साल का मासूम बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुत्ते का मालिक फरार हो गया। पुलिस ने कुत्तों को लेकर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। #DogAttack #Muzaffarnagar #Pitbull pic.twitter.com/Q5TzSonthC
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 17, 2025
पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसी प्रजाति के कुत्तों को केवल उन लोगों को पालने की अनुमति दी जानी चाहिए, जिनके पास कुत्ते के उचित प्रशिक्षण का प्रमाण हो। सार्वजनिक स्थानों पर ऐसे कुत्तों को लेकर सख्त हिदायतें दी जा रही हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
बच्चे की स्थिति को लेकर पुलिस ने बताया कि बच्चे का इलाज जारी है और वह खतरे से बाहर है। पैर में कुत्ते के काटने के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्थिति को स्थिर बताया है। अब वह सुरक्षित है और स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।