Bigg Boss 19: तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में, अब भाई पर लगा इस बात का आरोप

बिग बॉस 19 की प्रतियोगी तान्या मित्तल एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके भाई अमितेश मित्तल पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकाने और बाउंसर्स के साथ घर पहुंचकर डराने का आरोप लगा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवाद तेजी से वायरल हो रहा है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 17 September 2025, 5:33 PM IST
google-preferred

Mumbai: लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस 19 में नजर आ चुकी तान्या मित्तल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वजह उनका भाई अमितेश मित्तल है, जो सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकाने के आरोप में घिर गया है। मामला तब शुरू हुआ जब तान्या ने शो में अपने आलीशान घर और सैकड़ों बॉडीगार्ड होने की बात की थी, जिस पर दर्शकों में कयास और चर्चा शुरू हो गई।

100 बॉडीगार्ड्स का विवाद

तान्या मित्तल शो में अपने महंगे जीवनशैली और सुरक्षा को लेकर कई बार बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया था कि उनके पास 100 से ज्यादा बॉडीगार्ड हैं। दर्शकों ने इसे लेकर सवाल उठाए और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर विश्वम पंजवानी ने एक मजाकिया रील बनाकर यह जांचने की कोशिश की कि क्या यह सच है। लेकिन यह रील अमितेश मित्तल को नागवार गुज़री और मामला बढ़ गया।

धमकी और बाउंसर्स का हमला

आरोप है कि पहले अमितेश ने विश्वम को व्हाट्सऐप और फेसबुक के जरिए धमकियां भेजीं। इसके बाद मामला और बढ़ गया और अमितेश बाउंसर्स के साथ विश्वम के घर पहुंचा। विश्वम का आरोप है कि वहां उन्हें गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी दी गई। घटना के बाद विश्वम डरा और सहमा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tanya Mittal (@tanyamittalofficial) 

पुलिस में मामला दर्ज

घटना के बाद विश्वम ने तुरंत माधोगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामला गंभीरता से लिया और जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

Bigg Boss 19: शो में तान्या मित्तल का रो-रोकर बुरा हाल, परिवार को लेकर दी तीखी टिप्पणी; मचा हंगामा

तान्या मित्तल की लाइफस्टाइल को लेकर बढ़ रही जिज्ञासा

तान्या मित्तल शो में अपनी लाइफस्टाइल को लेकर चर्चा में रही हैं। इसी वजह से लोग उनके घर जाकर उनकी बातों की सच्चाई जानने की कोशिश कर रहे हैं। विश्वम पंजवानी भी उन्हीं लोगों में से थे जिन्होंने मजाक में तान्या के दावों पर सवाल उठाया।

अमितेश पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें

अगर पुलिस जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो तान्या मित्तल के भाई अमितेश मित्तल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शक तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने किया पर्सनल लाइफ का खुलासा, क्या शो में मिलेगा नया रिश्ता?

तान्या मित्तल शो के जरिए लोकप्रियता तो हासिल कर रही हैं, लेकिन उनके परिवार से जुड़े विवाद उनकी छवि को प्रभावित कर सकते हैं। अब देखना होगा कि पुलिस की कार्रवाई कितनी आगे बढ़ती है और इस विवाद में कौन-कौन से तथ्य सामने आते हैं।

Location :