हिंदी
यूपी के सहारनपुर में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरों से कई मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है।
अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग का खुलासा
Saharanpur: यूपी के सहारनपुर में थाना मण्डी पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरों से 7 मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है।
दोनों आरोपी एनडीपीएस एक्ट मे वांछित हैं।
जानकारी के सहारनपुर एसएसपी आशीष तिवारी के निर्देशन में घटनाओं की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई हुई है।
मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डी पुलिस टीम ने वाहन चोरों को मातागढ पुलिया से गिरफ्तार किया।
सहारनपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए एसडीए के अवर अभियंता और मैट
गिरफ्तार चोर की पहचान प्रदीप पुत्र जगमाल निवासी ग्राम तैपला थाना शाहा जिला अम्बाला हरियाणा और जावेद पुत्र मुन्ना निवासी मौहल्ला चौघई ग्राम रायपुर थाना मिर्जापुर जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों शातिर को मातागढ पुलिया से गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए वाहन चोरों के पास से अलग अलग स्थानों से चोरी की गई मोटर साईकिल बरामद हुई।
पुलिस ने बताया कि जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से इन्होंने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था। लगातार एक के बाद यह अलग-अलग घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। जनपद के अलग-अलग स्थान में उनके खिलाफ बाइक चोरी के साथ अन्य घटनाओं के भी मुकदमे दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जनपद के अलावा अन्य जिलों में कहां-कहां वाहन चोरी की घटनाओं को तथा अन्य घटनाओं को अंजाम दिया है। उनके ग्रुप में कौन-कौन शामिल है और वाहन चोर चोरी करके कहां-कहां यह लोग वाहनों को बेचते थे।
पुलिस के अनुसार वाहन चोरी करने के बाद यह लोग कुछ दिन वाहन को अपने पास रखकर अन्य राज्यों में आसपास के जिलों में भी वाहनों के नंबर प्लेट बदल बेच दिया करते थे।
पुलिस जांच पड़ताल कर रही है कि कहां-कहां इन्होंने और किन लोगों को कितने वाहन बेचे हैं । पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।