Haridwar: युवती से दुष्कर्म का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

हरिद्वार पुलिस विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कस रही है जो फर्जी पहचान बनाकर महिलाओं को निशाना बनाते हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 September 2025, 6:48 PM IST
google-preferred

Haridwar:  जनपद के बहादराबाद क्षेत्र में युवती से दुष्कर्म के बाद  ब्लैकमेल की वारदात सामने आयी है। पुलिस ने ऑपरेशन कालनेमी  के तहत बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने युवती से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले शातिर आरोपी को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी की पहचान मंगलौर कस्बा निवासी इकबाल के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को नगला इमरती बाईपास से गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने अपना नाम सोनू बताकर उससे दोस्ती की और फिर धोखे से उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं, आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और ₹50,000 की मांग करने लगा।

शिकायत मिलते ही पुलिस कप्तान ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।

बहादराबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य जुटाए और विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर आरोपी को नगला इमरती बाईपास से गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी डोभाल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार के विशेष अभियान ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत ऐसे अपराधियों पर शिकंजा कसा जा रहा है, जो फर्जी पहचान बनाकर महिलाओं को निशाना बनाते हैं।

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह का हिस्सा है या खुद गिरोह चला रहा था।

पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलौर कस्बा निवासी इकबाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

Location :