

हरिद्वार के रुड़की के मैंगलोर क्षेत्र में खौफनाक वारदात सामने आयी है। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।
मंगलौर में दो शव मिलने से सनसनी
Haridwar: जनपद के मंगलौर क्षेत्र इन दिनों खौफनाएं घटनाओं हो रही हैं। बीते 18 सितंबर को मन्नाखेड़ी गांव के जंगल में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला था, और अब महज दो दिन बाद लाभबोली गांव के जंगल में भी ठीक ऐसी ही घटना सामने आई है। ताजा मामले में एक 25 वर्षीय युवक का शव पेड़ से लटका देख ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। घटनाओं की समानता ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया है।
लाभबोली गांव में शनिवार सुबह ग्रामीणों ने जब पेड़ पर लटका शव देखा तो सैकड़ों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। मृतक की पहचान मन्नाखेड़ी गांव निवासी युवक के रूप में हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में मातम का सन्नाटा पसरा हुआ है।
लगातार हो रही इन दो घटनाओं से ग्रामीणों में भय और गहरी आशंका व्याप्त हो गई है। लोग दबी जुबान में इसे किसी “रहस्यमयी सिलसिले” या “सुनियोजित साजिश” से जोड़ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही घटनाएं एक जैसी हैं और यह महज आत्महत्या का मामला नहीं हो सकता। उनका मानना है कि कहीं न कहीं इसके पीछे कोई गहरी चाल छिपी है।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के लिए विशेष टीम गठित कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हर पहलू से जांच की जा रही है—चाहे वह हत्या का एंगल हो, आत्महत्या का, या किसी और साजिश का। पुलिस आसपास के गांवों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतक के परिचितों से पूछताछ भी शुरू कर दी गई है।
मृतक युवक के दोस्तों और परिवार से मिली जानकारी के आधार पर यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या दोनों मामलों में कोई आपसी कड़ी है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
इन घटनाओं ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है। लोग जंगल की तरफ जाने से डरने लगे हैं। गांव की चौपालों पर अब यही चर्चा है कि आखिर कौन है इस खौफनाक सिलसिले के पीछे और कब इसका खुलासा होगा। हालांकि पुलिस ने ग्रामीणों से अफवाहों पर ध्यान न देने और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने की अपील की है।
लगातार हो रही इन रहस्यमयी मौतों ने मैंगलोर व रुड़की क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। अब देखना यह होगा कि जांच के बाद सच्चाई आखिर कब और कैसे सामने आती है।