

8.2 फीट लंबे करण सिंह शुक्रवार शाम मुजफ्फरनगर पहुंचे तो उन्हें देखने भारी भीड़ उमड़ पड़ी। करण खुद को दुनिया का दूसरा सबसे लंबा व्यक्ति बताते हैं और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का दावा करते हैं।
Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार शाम का नजारा कुछ अलग ही था जब 8.2 फीट लंबा एक युवक अपने पिता के साथ शहर में पहुंचा। जैसे ही यह बेहद लंबा युवक दिल्ली- देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर दिखाई दिया, वहां मौजूद लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जुट गई। लोग टॉल बॉय के साथ सेल्फी लेने और फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े।
मुजफ्फरनगर पहुंचे 8.2 फीट लंबे ‘टॉल बॉय, देखने उमड़ी लोगों की भारी भीड़#Muzaffarnagar #TallBoy #WorldTallestMan #UPNews #ViralNews pic.twitter.com/xDXWE4aouG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 20, 2025
यह युवक कोई और नहीं बल्कि सहारनपुर निवासी करण सिंह हैं, जो महज 18 साल की उम्र में 8 फीट 2 इंच की ऊंचाई के साथ खुद को दुनिया का दूसरा सबसे लंबा इंसान बताते हैं। करण अपने पिता संजय सिंह के साथ मुजफ्फरनगर आए थे। लोगों की भीड़ इतनी ज्यादा थी कि सड़क पर ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ।