

रेलवे मंत्रालय ने जोनल रेलवे में अनुभवी अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है और नए आदेश जारी किए हैं।
रेलवे जोन में बड़ा फेरबदल
New Delhi: रेल मंत्रालय से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। चार क्षेत्रीय रेलवे के महाप्रबंधकों (जीएम) का तबादला कर दिया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने इस प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है और नए आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार नरेश पाल सिंह, जो पहले बनारस लोकोमोटिव वर्क्स, वाराणसी में महाप्रबंधक (जीएम) थे, को उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर), प्रयागराज का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
आरडीएसओ, लखनऊ के महानिदेशक उदय बोरवणकर को पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर), गोरखपुर का नया महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
सुभ्रांशु शेखर मिश्रा, जो रेल कोच फ़ैक्टरी, कपूरथला में महाप्रबंधक थे, को मेट्रो रेलवे, कोलकाता का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है।
चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स के महाप्रबंधक विजय कुमार को मध्य रेलवे, मुंबई का महाप्रबंधक नियुक्त किया गया है। यह पद 30 सितंबर, 2025 को श्री धर्मवीर मीणा की सेवानिवृत्ति के बाद रिक्त हो जाएगा।
तबादला सूची
इस फेरबदल को रेलवे प्रशासन की दक्षता में सुधार और विभिन्न क्षेत्रों में नेतृत्व को मजबूत करने की दिशा में एक कदम के रूप में देखा जा रहा है।