

भीलवाड़ा में कांग्रेस नेता धीरज गुर्जर ने फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन की शुरुआत की। बड़ी संख्या में किसान और नेता शामिल हुए। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ और जिला कलेक्टर को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया।
Bhilwara: भीलवाड़ा में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और किसान नेता धीरज गुर्जर ने फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन की शुरुआत की। यह सभा अहिंसा सर्किल स्थित खटीक छात्रावास में आयोजित हुई, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। सभा के बाद कलेक्टरेट तक पदयात्रा निकाली गई, जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण हुआ।
किसानों की पांच मुख्य मांगों में फसल मुआवजे की तत्काल घोषणा, पंचायत न्यायालय आदेशों का पालन, विद्यालयों की मरम्मत और शहर की सीवरेज समस्या शामिल हैं। धीरज गुर्जर ने चेतावनी दी कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे जिला कलेक्टर कार्यालय पर रात्रि भर डटे रहेंगे। प्रशासन ने अंततः किसानों की मांगों पर सहमति जताई। यह आंदोलन किसानों के हक के लिए एक मजबूत पहल साबित हुआ।