Dehradun: सफाई के प्रति ग्राम प्रधान का वादा, एटन बाग में चलाया सफाई अभियान

विकास नगर के ग्राम पंचायत एटन बाग में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने सफाई अभियान की शुरुआत की। यह अभियान पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में चलाया गया, जिसमें स्कूलों के पास और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष ध्यान दिया गया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 September 2025, 3:40 PM IST
google-preferred

Dehradun: ग्राम पंचायत एटन बाग, फतेहपुर, उदीया बाग और आसपास के क्षेत्र में नवनिर्वाचित प्रधान ने सफाई अभियान की शुरुआत की। यह अभियान ग्राम प्रधान के वादों को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधान ने जनता से सफाई के प्रति जागरूकता फैलाने और खुले में कूड़ा न डालने की अपील की है।

ग्राम प्रधान का बयान

ग्राम प्रधान ने कहा, मैंने जो वादे अपनी जनता से किए थे, उन्हें पूरा करने का प्रयास कर रही हूं। यह सफाई अभियान मेरा दूसरा वादा है, जिसे मैं पूरी गंभीरता से लागू कर रही हूं।

Dehradun: ग्राम पंचायत एटन बाग की महिलाओं का तहसील पर प्रदर्शन, पुलिस की तानाशाही पर उठाए सवाल

अभियान का उद्देश्य

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाना है। इसके तहत विद्यालयों के पास और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर विशेष सफाई की गई। प्रधान ने आगे कहा कि यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और हर एक नागरिक को इसमें सहयोग देना होगा।

अभियान पर बड़े बयान

नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नेहा राहुल वर्मा ने कहा कि हमारा लक्ष्य एटन बाग को साफ और स्वच्छ बनाना है। मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करती हूं कि वे कूड़ा खुले में न डालें और हमें इस सफाई अभियान में अपना सहयोग दें।

Dehradun News: एटन बाग में चौपाल का आयोजन, अधिकारियों ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

वहीं एस डी आर एम विद्यालय के प्रिंसिपल गणेश बिदालीया ने कहा कि सफाई अभियान एक सराहनीय पहल है, जो केवल हमारी ग्राम पंचायत को साफ नहीं करेगी, बल्कि हमारे बच्चों को भी सफाई का महत्व सिखाएगी। हमें इसे एक सामूहिक प्रयास के रूप में देखना चाहिए।

सफाई अभियान की मुख्य बातें

1. ग्राम प्रधान ने सफाई अभियान के तहत स्कूलों के पास और सार्वजनिक स्थलों पर सफाई की।
2. जनता से अपील की गई कि वे खुले में कूड़ा न डालें।
3. यह अभियान निरंतर चलता रहेगा और जनता से सहयोग की अपील की गई।

Location :