Video: सोनभद्र में स्वास्थ्य का बिगुल, संचारी रोगों के खिलाफ 11 विभागों की संयुक्त मुहिम शुरू
सोनभद्र जानपद में संचारी रोगों के खिलाफ 5 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले इस विशेष अभियान में 11 विभाग मिलकर करेंगे काम। स्कूलों, घरों और सार्वजनिक स्थलों पर चल रही है जागरूकता गतिविधियां। CMO बोले-अब बीमारी से पहले जानकारी देना ही असली इलाज है।