

देहरादून के डोईवाला नगर पालिका को देशभर के स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा स्थान मिलने पर मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित। इसके बाद नगर पालिका ने सफाई कर्मियों, पर्यावरण मित्रों और बच्चों को सम्मानित कर मेहनत को दिया असली सम्मान।
स्वच्छता में राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी उपलब्धि
Dehradun: शहरी विकास विभाग द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में डोईवाला नगर पालिका को देशभर में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते बुधवार को नगर पालिका को अटल निर्मल नगर पुरस्कार से सम्मानित किया। यह उपलब्धि स्वच्छता के प्रति नगर पालिका की दूरदर्शिता, योजनाबद्ध कार्य प्रणाली और नगरवासियों की सहभागिता का नतीजा है।
इस सम्मान की कड़ी में 2 अक्टूबर, गांधी जयंती के दिन डोईवाला नगर पालिका द्वारा एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसमें नगरपालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, अधिशासी अधिकारी एमएल शाह समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने स्वच्छता से जुड़े सभी कर्मचारी, पर्यावरण मित्र, संस्थागत समूह की महिलाएं और स्कूली बच्चों को सम्मानित किया।
Dehradun: डोईवाला में बुजुर्गों के साथ मनाया गया वृद्धजन दिवस, मिला सम्मान और स्नेह
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा, डोईवाला आज स्वच्छता के क्षेत्र में पूरे प्रदेश के लिए एक मॉडल बनकर उभरा है। इसकी सफाई व्यवस्था ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। वहीं पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि डोईवाला नगर पालिका प्रत्येक दिन निकलने वाले 30 मीट्रिक टन कूड़े के निस्तारण के लिए ठोस कार्य योजना पर काम कर रही है। स्वच्छता सर्वेक्षण में दूसरा स्थान इसी मेहनत का नतीजा है।
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी (ईओ) एमएल शाह ने बताया कि पालिका सिर्फ कूड़ा उठाने तक सीमित नहीं है, बल्कि उसका वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण भी सुनिश्चित कर रही है। यही कारण है कि हमें राष्ट्रीय स्तर पर यह गौरव मिला है। उन्होंने कहा कि हम सिर्फ इस उपलब्धि पर नहीं रुकेंगे, बल्कि आगे आने वाले वर्षों में पहला स्थान हासिल करने का लक्ष्य है।
Dehradun: तीन दशक पुरानी परंपरा टूटी, डोईवाला और रानीपोखरी में नहीं होगा रावण दहन, जानें वजह
इस सम्मान समारोह में सिर्फ अधिकारी या जनप्रतिनिधि ही नहीं, बल्कि सफाईकर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूह और कई स्कूलों के बच्चों को भी शामिल किया गया। सभी को सम्मान-पत्र और उपहार देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। सफाई निरीक्षक सचिन रावत, सभासद गौरव मल्होत्रा, विक्रम नेगी, पूनम तोमर, कोमल, लकी यादव, सुरेश सैनी, प्रतिनिधि कपिल, प्रवेश व क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। गांधी जयंती पर विशेष आयोजन, बापू के स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने की पहल