

डोईवाला के केशवपुरी राजीवनगर में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर मेरा युवा भारत और खेल मंत्रालय की ओर से बुजुर्गों संग केक काटा गया। कार्यक्रम में बुजुर्गों को सम्मान दिया गया और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों के साथ मनाया गया खास कार्यक्रम
Dehradun: अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुधवार को डोईवाला के केशवपुरी राजीवनगर में बुजुर्गों के लिए एक भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन मेरा युवा भारत कार्यक्रम और खेल मंत्रालय की पहल पर किया गया, जिसमें क्षेत्र के बुजुर्गों को सम्मान, स्नेह और जानकारी से परिपूर्ण एक दिन दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बुजुर्गों के साथ केक काटने से हुई, जिसमें मुख्य रूप से मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक आसिफ हसन और सभासद अमित कुमार उपस्थित रहे। केक काटते समय बुजुर्गों के चेहरों पर जो खुशी और आत्मीयता थी, वह देखने लायक थी। यह पल बुजुर्गों के लिए विशेष और यादगार बन गया।
Dehradun: तीन दशक पुरानी परंपरा टूटी, डोईवाला और रानीपोखरी में नहीं होगा रावण दहन, जानें वजह
सभासद अमित कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, आज के समय में जब बच्चे अपने माता-पिता को वृद्धाश्रमों में छोड़ देते हैं, यह बहुत दुखद है। जिन्होंने हमें पाल-पोसकर बड़ा किया, उनका साथ हमें बुढ़ापे में देना चाहिए।
वहीं, स्वयंसेवक आसिफ हसन ने कहा: 60 साल की उम्र के बाद बुजुर्गों की मानसिक स्थिति बच्चों जैसी हो जाती है। उन्हें प्यार, साथ और संवाद की जरूरत होती है। लेकिन आजकल के युवा उन्हें अकेला छोड़ देते हैं, जो बेहद गलत है।
कार्यक्रम के दौरान बुजुर्गों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी गई। जैसे: वृद्धावस्था पेंशन योजना, रोडवेज की बसों में निःशुल्क यात्रा सुविधा, स्वास्थ्य बीमा योजनाएं और वरिष्ठ नागरिक सम्मान पेंशन आदि। यह जानकारी बुजुर्गों के लिए उपयोगी साबित हुई और कई लोगों ने सवाल भी पूछे, जिनका उत्तर आयोजकों द्वारा दिया गया।
इस मौके पर उपस्थित बुजुर्गों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि लंबे समय बाद किसी ने उनके लिए इस तरह से समय निकाला और उन्हें यह एहसास दिलाया कि वे अकेले नहीं हैं। एक बुजुर्ग महिला ने कहा, आज बहुत दिन बाद ऐसा महसूस हुआ कि हम भी समाज के जरूरी हिस्से हैं।
Dehradun: उपेक्षा की उड़ान में खो गया डोईवाला का तितली पार्क, 6 साल से लगा ताला
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभासद अमित कुमार, मेरा युवा भारत के स्वयंसेवक आसिफ हसन, अधिवक्ता शाहदाब हसन और क्षेत्र के कई वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर इस आयोजन को सफल और भावनात्मक रूप से समृद्ध बनाया।