Dehradun: तीन दशक पुरानी परंपरा टूटी, डोईवाला और रानीपोखरी में नहीं होगा रावण दहन, जानें वजह

देहरादून के डोईवाला और रानीपोखरी में इस बार दशहरा उत्सव का आयोजन नहीं होगा। डोईवाला में ग्राउंड की खराब स्थिति और रानीपोखरी में मेला संरक्षक के निधन के कारण रावण दहन स्थगित कर दिया गया है। लोग निराश हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 1 October 2025, 5:08 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला और रानीपोखरी क्षेत्र में दशहरे का पर्व वर्षों से उत्साह और भव्यता के साथ मनाया जाता रहा है। यहां के दशहरा मेलों में हर साल हजारों की संख्या में लोग हिस्सा लेते हैं और रावण दहन का भव्य नजारा देखने दूर-दूर से पहुंचते हैं।

लेकिन इस बार परंपरा टूट रही है। वर्ष 2025 में डोईवाला और रानीपोखरी दोनों ही स्थानों पर रावण दहन नहीं होगा। यह निर्णय आयोजक समितियों द्वारा लिया गया है, जिससे स्थानीय जनता में निराशा का माहौल है।

डोईवाला: मैदान नहीं हुआ तैयार, रावण नहीं जलेगा

डोईवाला में पिछले 30 से 35 वर्षों से विशाल दशहरा मेला आयोजित होता रहा है। लेकिन इस वर्ष भारी बारिश के कारण मेला ग्राउंड की स्थिति खराब हो गई है। आयोजन समिति के सदस्य गौरव मल्होत्रा ने बताया कि मेला समिति ने सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली थीं, लेकिन बारिश से मैदान की हालत इतनी खराब हो गई कि वहां आयोजन कर पाना संभव नहीं रह गया।

Dehradun: डोईवाला में हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग का अनोखा कदम, सड़क किनारे खोदी गई खाई!

ग्राउंड में कीचड़ और जलभराव होने से सुरक्षा और सुविधाओं के लिहाज से कार्यक्रम कराना जोखिम भरा हो सकता था। इस कारण समिति ने भारी मन से रावण दहन स्थगित करने का निर्णय लिया।

रानीपोखरी: संरक्षक के निधन से टूटा उत्सव का सिलसिला

रानीपोखरी में दशहरे का मेला भी वर्षों पुरानी परंपरा रहा है। लेकिन इस बार वहां भी रावण दहन नहीं होगा। मेला समिति के संरक्षक चौधरी अनिल कुमार के हाल ही में हुए निधन के कारण समिति ने इस बार मेला आयोजित न करने का निर्णय लिया है।

समिति ने कहा कि यह समय शोक और सम्मान का है, इसलिए इस वर्ष रावण दहन और अन्य आयोजन स्थगित किए जा रहे हैं। आने वाले वर्षों में उनकी स्मृति में मेला और अधिक भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा।

जनता में निराशा, लेकिन निर्णय का सम्मान

दोनों ही क्षेत्रों के लोग इस फैसले से भले ही निराश हैं, लेकिन अधिकांश ने आयोजक समितियों के निर्णय का समर्थन किया है। लोगों का कहना है कि सुरक्षा, गरिमा और भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय समझदारी भरा है।

Dehradun: 131 बालिकाओं ने सिर पर उठाए कलश, डोईवाला में नवरात्रि की धूमधाम से निकली भव्य यात्रा!

अगले वर्ष की तैयारी का संकल्प

दोनों क्षेत्रों की मेला समितियों ने संकेत दिए हैं कि अगले वर्ष रावण दहन को और अधिक भव्यता से आयोजित किया जाएगा। डोईवाला में ग्राउंड की स्थायी मरम्मत और रानीपोखरी में श्रद्धांजलि आयोजन के साथ नए सिरे से शुरुआत की जाएगी।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 1 October 2025, 5:08 PM IST