Dehradun: डोईवाला में हाथियों को रोकने के लिए वन विभाग का अनोखा कदम, सड़क किनारे खोदी गई खाई!

डोईवाला में हाथियों के बढ़ते उत्पात को रोकने के लिए वन विभाग ने सड़क के दोनों ओर 300 मीटर लंबी खाई खुदवानी शुरू की है। लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दो कर्मचारियों की तैनाती भी कर दी गई है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 September 2025, 4:50 PM IST
google-preferred

Dehradun: डोईवाला क्षेत्र में हाथियों के बढ़ते उत्पात ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर लच्छी वाला टोल प्लाजा से कुआंवाला तक का रास्ता अब हाथियों की आवागमन की मुख्य धुरी बन गया है। बीते बृहस्पतिवार को सड़क पार कर रहे हाथियों ने एक कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे वाहन चालक और राहगीरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इससे पहले भी हाथियों ने आवागमन कर रहे लोगों पर कई बार हमला किया है। इन बढ़ती चुनौतियों को देखते हुए वन विभाग ने गजराजों को नियंत्रित करने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।

Uttarakhand News: नशे और तनाव ने ली एक और जान, डोईवाला में युवक ने फांसी लगाकर दी जान

खाई खुदाकर हाथियों को रोका जा रहा है

वन विभाग ने समस्या को देखते हुए सड़क के दोनों ओर करीब 300 मीटर लंबी खाई खुदवाने का काम शुरू किया है। इस खाई का उद्देश्य हाथियों को सड़क पार करने से रोकना है ताकि वे उत्पात न मचा सकें और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। वन क्षेत्र अधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि यह खाई एक प्रभावी बाधा साबित होगी और हाथियों का आवागमन नियंत्रित होगा। इसके साथ ही, विभाग ने लच्छीवाला टोल प्लाजा पर दो कर्मचारियों की स्थाई तैनाती की है जो लगातार निगरानी रखेंगे और हाथियों के दिखने पर तुरंत विभाग को सूचना देंगे।

वन विभाग की सख्त निगरानी और कार्यवाही

वन विभाग ने कर्मचारियों की तैनाती के साथ-साथ नियमित पेट्रोलिंग भी बढ़ा दी है। विभाग के अधिकारी लगातार जंगल के आसपास निगरानी कर रहे हैं ताकि हाथियों के मूवमेंट पर नजर रखी जा सके और किसी भी आकस्मिक घटना से बचा जा सके। साथ ही, स्थानीय लोगों से भी हाथियों को देखकर विभाग को तुरंत सूचित करने की अपील की गई है ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Dehradun: डोईवाला के जाखन नदी से मिला महिला का शव, हत्या की आशंका में जांच में जुटी पुलिस

स्थानीय लोगों और किसानों की परेशानियां

हाथियों के आवागमन से स्थानीय ग्रामीण भी काफी परेशान हैं। न सिर्फ वाहन चालक बल्कि किसानों को भी इन हाथियों की वजह से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार हाथियों ने फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति प्रभावित हुई है। वन विभाग इस समस्या को समझते हुए हाथियों के आवागमन के लिए सुरक्षित रास्ते बनाए जाने और किसानों को राहत देने के उपायों पर भी काम कर रहा है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 28 September 2025, 4:50 PM IST

Advertisement
Advertisement