

महोबा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है। हाल ही में बजरिया मोहल्ले में कुत्तों के झुंड ने सात बच्चों पर हमला कर घायल कर दिया। लगातार बढ़ती घटनाओं से नागरिकों में दहशत है और अभिभावक बच्चों को घर से बाहर भेजने से डरने लगे हैं।
महोबा में आवारा कुत्तों का बढ़ता आतंक
Mahoba: महोबा शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, जिससे नागरिकों के बीच भय का माहौल बन गया है। बजरिया मोहल्ले में हाल ही में सात बच्चों पर झुंड में घूमते कुत्तों ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई। यह हमला कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे माता-पिता अपने बच्चों को घर से बाहर भेजने में डरने लगे हैं।
महोबा जिला अस्पताल के मॉडल एंटी रैबीज क्लिनिक के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। बीते एक माह में 394 लोगों को कुत्तों ने काटा, जिन्हें 1175 एंटी रैबीज डोज दी गईं। अस्पताल में रोजाना औसतन 13 लोग कुत्तों के काटने के बाद इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। आलमपुरा, भटीपुरा, काजीपुरा, सुभाष चौक जैसे मोहल्ले इस संकट से खासे प्रभावित हैं।
Chandauli Crime: पारिवारिक कलह या कुछ और? बंद कमरे में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम
कई स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुत्तों के हमलों के कारण बच्चों का घर से निकलना, स्कूल जाना और खेलना मुश्किल हो गया है। बजरिया मोहल्ले के रामबाबू अहिरवार के 6 वर्षीय बेटे प्रिंस पर कुत्तों ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चेहरे और शरीर पर गहरे जख्म आए हैं। स्थानीय निवासी प्रीति बताती हैं कि, “कुत्तों का डर बच्चों की आज़ादी छीन रहा है। घर से बाहर भेजने में डर लगता है।”
महोबा/ उत्तर प्रदेश: महोबा में आवारा कुत्तों का आतंक, बच्चों पर बढ़ रहे हमले से दहशत, नगर पालिका बनाएगी एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, हमलावर कुत्तों को मिलेगी सजा#Straydogsattack #Mahoba pic.twitter.com/hA7WP3zgdl
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 20, 2025
आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए नगर पालिका ने एक बड़ी योजना की घोषणा की है। अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महोबा में जल्द ही एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) सेंटर की स्थापना की जाएगी। इसमें कुत्तों को 10 दिन तक कैद कर उनका टीकाकरण व नसबंदी की जाएगी।
सफाई कर्मचारी शिवनंदन रिश्वत लेते गिरफ्तार, प्रयागराज विजिलेंस ने किया एक्शन
अगर कोई व्यक्ति इन कुत्तों को पालना चाहता है, तो उसे एफिडेविट देना होगा, और कुत्ते में एक विशेष चिप लगाई जाएगी, ताकि उसे ट्रैक किया जा सके। यदि वही कुत्ता भविष्य में किसी को दोबारा काटता है तो उसे आजीवन कैद में रखा जाएगा।
प्रदेश सरकार ने सख्ती बरतते हुए आदेश दिया है कि जो कुत्ते दो बार इंसानों को काट चुके हैं, उन्हें हमेशा के लिए कैद कर दिया जाए। यह कदम जन सुरक्षा को ध्यान में रखकर उठाया गया है।
नगर पालिका की इस पहल से लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही कुत्तों के आतंक से राहत मिलेगी और बच्चों को सुरक्षित वातावरण मिलेगा। अब देखना होगा कि यह योजना ज़मीन पर कितनी प्रभावी तरीके से उतरती है।