Gorakhpur News: गौ तस्करी पर पुलिस का करारा प्रहार, दो शातिर तस्कर हिरासत में

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में गौ तस्करी के एक संगठित गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह सफलता हासिल की।

Gorakhpur: गोरखपुर पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। शाहपुर थाना पुलिस ने दो शातिर गौ तस्करों को गिरफ्तार कर इस अवैध धंधे पर करारा प्रहार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई शुक्रवार को की, जिससे क्षेत्र में गौ तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  3 अगस्त को शाहपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात व्यक्तियों ने एक पिकअप वाहन में दो गाय और एक बछिया को लादकर चोरी कर ली थी। पीड़ित की शिकायत पर शाहपुर थाने में मुकदमा संख्या 369/2025 दर्ज किया गया, जिसमें धारा 309(4) BNS और धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू की गई।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

वहीं शाहपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई की। शुक्रवार को दो आरोपियों, राकेश गुप्ता (पुत्र केदार गुप्ता, निवासी वार्ड संख्या 13, तुम्कहा बाजार, खलवा पट्टी, थाना धनहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार) और दीपक यादव (पुत्र सुरेंद्र यादव, निवासी ग्राम कठार, पोस्ट कठार, थाना धनहा, जिला पश्चिमी चंपारण, बिहार) को गिरफ्तार कर लिया गया।

Chandauli Crime: पारिवारिक कलह या कुछ और? बंद कमरे में युवक ने की आत्महत्या, परिजनों में मचा कोहराम

लंबे समय से सक्रिय थे आरोपी

पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी लंबे समय से गौ तस्करी के संगठित गिरोह का हिस्सा थे। ये लोग क्षेत्र से पशुओं की चोरी कर अवैध रूप से उनकी तस्करी करते थे। गिरफ्तारी के बाद पुलिस अन्य संलिप्त अपराधियों की तलाश में जुट गई है। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी नीरज कुमार राय के साथ उपनिरीक्षक अंजय सिंह, कांस्टेबल गौरव यादव और कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।

Gorakhpur News: दुबौली में गूंजे दांव-पेच, जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों का दबदबा

पुलिस का सख्त रुख

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने बताया कि गोरखपुर पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। गौ तस्करी और पशुओं की अवैध ढुलाई जैसे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 September 2025, 4:05 PM IST