गोरखपुर डबल मर्डर केस: जांच में नया एंगल, क्या ‘घर का रास्ता’ ही बना दोहरी हत्या की वजह?
बहुचर्चित डबल मर्डर केस में पुलिस को ऐसा एग्रीमेंट मिला है जिसने पूरे मामले को नया मोड़ दे दिया है। मां शांति देवी और बेटी विमला की हत्या के पीछे प्रॉपर्टी विवाद और रिश्तों की जटिलता का जाल सामने आ रहा है। कई संदिग्धों की कॉल डिटेल्स, लोकेशन और पुराने लेन-देन की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।