Gorakhpur News: दुबौली में गूंजे दांव-पेच, जनपद स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों का दबदबा

गोरखपुर के जनता इंटर कॉलेज दुबौली में आयोजित 69वीं जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। खजनी और महानगर के खिलाड़ियों ने विभिन्न भार वर्गों में अपना दबदबा बनाया।

Gorakhpur: गोरखपुर के गोला क्षेत्र अंतर्गत जनता इंटर कॉलेज, दुबौली में शुक्रवार को 69वीं जनपद स्तरीय माध्यमिक विद्यालयी कुश्ती प्रतियोगिता का दूसरा दिन पूरी तरह से पहलवानों के नाम रहा। तीन आयु वर्गों (अंडर-14, अंडर-17, अंडर-19) में हुए मुकाबलों में खजनी, महानगर और बांसगांव क्षेत्र के खिलाड़ियों ने दमदार दांव-पेंच दिखाते हुए दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कुश्ती केवल खेल नहीं

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीओ गोला दरवेश कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “कुश्ती केवल खेल नहीं बल्कि यह शारीरिक और मानसिक मजबूती की पहचान है। यह परंपरा युवाओं में आत्मविश्वास जगाने का बड़ा जरिया है।” उन्होंने विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और खेल शिक्षकों से आह्वान किया कि वे छात्रों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही विशिष्ट अतिथि राम गिरीश राय व पीजी कॉलेज दुबौली के प्राचार्य डॉ. अशोक शाही उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में किसने मारी बाजी?

अंडर-14 वर्ग में खजनी के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। जिसमें प्रांजल (35 किलो), अंकुश (38 किलो), सत्यम (44 किलो), शाकिर अली (52 किलो) और कई अन्य ने स्वर्ण पर कब्जा जमाया। वहीं महानगर के विक्की (48 किलो) और निखिलेश (68 किलो) ने शानदार प्रदर्शन किया।

यूपी STF की नोएडा में बड़ी कामयाबी: 14 मुन्ना भाई दबोचे, SSC एग्जाम में कर रहे थे काला धंधा

जबकि, अंडर-17 वर्ग में खजनी और महानगर के पहलवान आमने-सामने रहे। रोशन, अंशु यादव, सचिन, आकाश निषाद, दिवेश गौतम व आदित्य यादव जैसे पहलवानों ने जीत दर्ज कर अपनी प्रतिभा साबित की।

इसके अलावा, अंडर-19 वर्ग में भी मुकाबले बेहद कड़े रहे। महानगर के इरशाद (57 किलो), बिट्टू निषाद (61 किलो), सत्यम पाल (97 किलो) और खजनी के अजय पाल (65 किलो) ने अपने-अपने भार वर्ग में बाजी मारी। बांसगांव के राजवीर यादव ने भी 70 किलो वर्ग में जीत हासिल कर सबको चौंकाया।

रावण की बीवी बनेंगी अभिनेत्री पूनम पांडे, विश्व हिंदू परिषद की आपत्ति पर रामलीला समिति ने दिया यह करारा जवाब

आयोजन में रही ऊर्जा और अनुशासन

प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहे जनता इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रतिनिधि व अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुबाष राय और प्रधानाचार्य सुरेश राम त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। मंच संचालन शिक्षक रामसेवक ने किया, जबकि निर्णायक मंडल में अंतरराष्ट्रीय पहलवान शत्रुघ्न राय, ओसामा जौहर, उपेंद्र राय, ओमप्रकाश यादव और चंद्रेश पटेल शामिल रहे। अंत में सीओ गोला ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गोरखपुर की खेल प्रतिभाओं को नई दिशा देंगे।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 20 September 2025, 3:31 PM IST