

एशिया कप 2025 अपने रोमांचक सुपर 4 चरण में पहुंच चुका है, जहां भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश ट्रॉफी के लिए भिड़ेंगे। इस बार विजेता को ₹2.5 करोड़ और उपविजेता को ₹1.25 करोड़ की इनामी राशि मिलेगी।
एशिया कप 2025 (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 अब अपने सबसे रोमांचक चरण में प्रवेश कर चुका है। ग्रुप स्टेज में मुकाबले के बाद चार टीमें बाहर हो चुकी हैं, जबकि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर 4 में पहुंच चुकी हैं। अब ये चार टीमें ट्रॉफी जीतने के लिए आमने-सामने होंगी।
ग्रुप स्टेज के मुकाबलों में टीम इंडिया ने अपने सभी मैच जीतकर शानदार फॉर्म दिखाया। दूसरी ओर, श्रीलंका ने भी अपने ग्रुप में तीनों मैच जीतकर टॉप पोजिशन हासिल की। दोनों टीमें अब सुपर 4 में फाइनल की रेस में सबसे आगे मानी जा रही हैं।
इस बार की एशिया कप ट्रॉफी जीतने वाली टीम को $300,000 (लगभग ₹2.5 करोड़) की प्राइज मनी मिलेगी। वहीं, फाइनल में हारने वाली उपविजेता टीम को $150,000 (लगभग ₹1.25 करोड़) दिए जाएंगे।
यह इनाम राशि खिलाड़ियों और टीमों को हर मैच में अपना 100% देने के लिए प्रेरित करती है। यह राशि वर्तमान डॉलर-रुपया विनिमय दर के अनुसार निर्धारित की गई है, और यह कुछ हद तक बदल भी सकती है।
सुपर 4 स्टेज में टॉप दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप स्टेज के प्रदर्शन को देखते हुए भारत और श्रीलंका को फिलहाल फाइनल का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
टीम इंडिया (Img: Internet)
हालांकि, पाकिस्तान और बांग्लादेश को भी कम नहीं आंका जा सकता। पाकिस्तान की गेंदबाजी मजबूत है और बांग्लादेश ने हाल के वर्षों में कई बार बड़े अपसेट किए हैं।
अफगानिस्तान की टीम, जिससे इस बार कड़ी टक्कर की उम्मीद की जा रही थी, ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। श्रीलंका के खिलाफ अंतिम मुकाबले में हारकर अफगान टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया। इस हार ने टूर्नामेंट के समीकरण को पूरी तरह से बदल दिया और श्रीलंका को बड़ा फायदा मिला।
सुपर 4 स्टेज का पहला मुकाबला 20 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए बेहद अहम होगा, क्योंकि जीत से उन्हें फाइनल की ओर एक मजबूत कदम मिलेगा।