कार्यदाई संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा में डीएम ने इस अभियंता को लगाई लताड़, कही ये बड़ी बात

जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं की बैठक कर निर्माण परियोजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने समय से कार्य न होने पर “डिले क्लॉज” लागू करने, भारत-नेपाल सीमा प्रवेश द्वारों को एक माह में पूर्ण करने और गुणवत्ता में कमी पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Maharajganj: जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यदायी संस्थाओं के साथ निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में डीएम ने सबसे पहले लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा की और गुरली संपर्क मार्ग के निर्माण में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने विभाग को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में “डिले क्लॉज” का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी परियोजना में अनुचित विलंब पर जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

भारत–नेपाल सीमा पर बन रहे विभिन्न प्रवेश द्वारों को अंतरराष्ट्रीय महत्व का बताते हुए डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं को इन्हें हर हाल में एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह जिले की छवि और देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा मामला है, इसलिए इसमें कोई भी ढिलाई स्वीकार्य नहीं होगी।

इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहगीबरवा और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। वहीं बहुउद्देशीय बीज भंडार, सदर के निर्माण को 31 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने का आदेश अधिशासी अभियंता आरईडी को दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय और जिला क्रीड़ा स्टेडियम के निर्माण कार्यों में पाई गई कमियों पर डीएम ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने यूपी सिडको के सहायक अभियंता को जमकर लताड़ लगाया  और कड़ा निर्देश देते हुए कहा कि सभी कमियों को तत्काल दूर किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि गुणवत्ता में कमी या धांधली देखने को मिली तो संबंधित एजेंसी व अधिकारियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी निर्माणाधीन परियोजनाओं का मासिक निरीक्षण करें और यदि परियोजना स्वीकृत है तो टेंडर की प्रक्रिया सहित अन्य औपचारिकताएं समय से पूरी करें। उन्होंने अधिशासी अभियंताओं और परियोजना प्रबंधकों को नियमित समीक्षा कर कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इसके अलावा डीएम ने पूर्ण हो चुकी परियोजनाओं का थर्ड पार्टी ऑडिट कराकर हैंडओवर की प्रक्रिया जल्द पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय प्रगति की स्थिति हमेशा अद्यतन रखी जाए और बिल वाउचर का भुगतान समय से सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अनुराज जैन, डीएफओ श्री निरंजन सुर्वे राजेंद्र, सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री शीश कुमार सहित कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 20 August 2025, 8:19 PM IST