

सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के ग्राम दुमझेड़ा में 21 वर्षीय माहिल पुत्र चमन का शव जंगल में मिला। शव के पास खून से सना डंडा और गंभीर चोटों के निशान थे। पुलिस ने पीट-पीटकर हत्या की आशंका जताई है और जांच शुरू कर दी है।
सहारनपुर से हैरान कर देने वाला मामला
Saharanpur: सहारनपुर के चिलकाना थाना क्षेत्र के ग्राम दुमझेड़ा में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव के जंगल में 21 वर्षीय युवक माहिल पुत्र चमन का शव बरामद हुआ। शव के पास खून से सना डंडा और शरीर पर गंभीर चोटों के निशान मिले। पुलिस आशंका जता रही है कि युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।
स्थानीय ग्रामीणों ने शव देखकर तुरंत थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव दुमझेड़ा के जंगल के खड़ंजा कच्चे रास्ते के पास सरकारी स्कूल के सामने स्थित बाग में मिला था।
पुलिस ने जांच के दौरान मृतक की पहचान माहिल पुत्र चमन, उम्र 21 वर्ष, निवासी दुमझेड़ा के रूप में की। शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई।
सहारनपुर: सरसावा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, छात्रा को धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार
परिजनों की तहरीर पर थाना चिलकाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हत्या में शामिल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसओजी और सर्विलांस टीम को जांच में लगाया गया है।
क्षेत्राधिकारी प्रिया सिंह यादव ने बताया कि युवक की पहचान हो चुकी है और परिजनों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस और सर्विलांस टीम संयुक्त रूप से जांच कर रही है और बहुत जल्द हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Road Accident: महराजगंज में तीन बसों की भीषण टक्कर, दर्जनों लोग यात्री घायल
इस वारदात के बाद ग्राम दुमझेड़ा और आसपास के क्षेत्र में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को जंगल में फेंका गया। पुलिस लगातार जांच कर रही है और जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा कर रही है।