

सहारनपुर के सरसावा थाना क्षेत्र में पुलिस चेकिंग के दौरान वांछित बदमाश शिवम त्यागी के साथ मुठभेड़ हुई। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद हुई।
सरसावा पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़
Saharanpur: थाना सरसावा पुलिस ने शुक्रवार देर रात नकुड़-सरसावा रोड पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में एक वांछित बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान शिवम त्यागी पुत्र सचिन त्यागी, निवासी ग्राम सरसोहेड़ी थाना सरसावा के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा, एक जिंदा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की।
क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार सिसोदिया ने बताया कि आरोपी शिवम त्यागी कॉलेज की एक छात्रा पर तमंचा लगाकर उसे धमका चुका था। यही नहीं, उसने छात्रा और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी और पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। इस घटना के बाद छात्रा और परिवार काफी दहशत में थे। पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में थी।
सहारनपुर अपडेट : थाना सरसावा पुलिस की नकुड़-सरसावा रोड पर बदमाश से मुठभेड़। वांछित आरोपी शिवम त्यागी घायल अवस्था में गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद। आरोपी पर छात्रा व परिवार को धमकी देकर वीडियो वायरल करने सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज। #Saharanpur #UPPolice pic.twitter.com/We1DhrMpzk
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) September 19, 2025
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, शिवम त्यागी के खिलाफ थाना सरसावा और कोतवाली देहात में शराब तस्करी, धमकी और अन्य गंभीर मामलों में चार मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा, उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट और हत्या का मामला भी दर्ज किया गया था। इन मामलों के बाद से वह फरार चल रहा था और पुलिस की राडार पर था।
Gold Price Today: जानें देशभर में सोने का रेट, किस शहर में सबसे महंगा और कहां सबसे सस्ता
घटना उस समय हुई जब पुलिस टीम नकुड़-सरसावा रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार ने पुलिस को देखते ही रुकने के बजाय फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें आरोपी शिवम त्यागी के पैर में गोली लग गई। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस ने घायल आरोपी को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी से बरामद हथियार और मोटरसाइकिल की जांच की जा रही है। वहीं, इस मुठभेड़ के बाद स्थानीय लोगों में राहत की भावना है क्योंकि आरोपी लंबे समय से इलाके में दहशत फैलाए हुए था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के आपराधिक नेटवर्क और अन्य सहयोगियों की तलाश जारी है। आने वाले दिनों में और भी खुलासे हो सकते हैं।