

आज देशभर में सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया। चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में सोना सबसे महंगा है, जबकि मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और हैदराबाद में यह राष्ट्रीय औसत दर पर सबसे सस्ता मिल रहा है। विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में कीमतों में गिरावट की संभावना है।
जानें देशभर में सोने का रेट
New Delhi: सोना और चांदी की कीमतें रोज़ाना अंतरराष्ट्रीय बाजार, मांग-आपूर्ति और स्थानीय करों के हिसाब से बदलती रहती हैं। 19 सितंबर को जारी ताज़ा दरों के मुताबिक, सोना-चांदी कई शहरों में महंगा तो कुछ जगह सस्ता मिल रहा है। फिलहाल देशभर में 24 कैरेट सोना ₹11,116 प्रति 10 ग्राम के औसत रेट पर उपलब्ध है। वहीं,
यहां ध्यान देने योग्य है कि कैरेट सोने की शुद्धता को दर्शाता है। 24 कैरेट को सबसे शुद्ध माना जाता है, जबकि 22 और 18 कैरेट सोने में अन्य धातुओं की मिलावट होती है और ये ज्यादातर आभूषण बनाने में काम आते हैं।
अगर बात करें सोने के सबसे महंगे दाम की, तो वह दक्षिण भारत के शहरों चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में मिल रहा है। यहां की दरें राष्ट्रीय औसत से थोड़ी ज्यादा हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, इन शहरों में स्थानीय कर और आभूषणों की अधिक मांग के चलते कीमतें अपेक्षाकृत ज्यादा रहती हैं।
सोना और चांदी की कीमतें
इसके उलट, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, विजयवाड़ा, नागपुर, भुवनेश्वर और केरल जैसे शहरों में सोने की कीमतें सबसे कम हैं। इन शहरों में दरें राष्ट्रीय औसत के बराबर दर्ज की गईं।
यानी इन शहरों में फिलहाल सोना खरीदना ग्राहकों के लिए किफायती साबित हो सकता है।
सोने के साथ-साथ चांदी की दरों में भी उतार-चढ़ाव जारी है। आज के दिन चांदी का भाव ₹130.90 प्रति ग्राम यानी ₹130,900 प्रति किलोग्राम रिकॉर्ड किया गया। हालांकि, अलग-अलग शहरों में इसमें हल्का फर्क देखने को मिला है।
मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, पुणे, वडोदरा, अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, पटना, नागपुर, चंडीगढ़ और सूरत जैसे बड़े शहरों में चांदी अपेक्षाकृत सस्ती है।
Weather Update: UP में कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, देखें अगले 5 दिन का हाल
बाज़ार विशेषज्ञों का कहना है कि सोने के दाम अभी रिकॉर्ड स्तर पर चल रहे हैं। हालांकि, आने वाले दिनों में इसमें गिरावट देखने को मिल सकती है। ऐसे में फिलहाल जल्दबाजी में सोना खरीदना सही फैसला नहीं होगा। निवेशकों और ग्राहकों को कीमतों की दैनिक रिपोर्ट पर नज़र रखने की सलाह दी जा रही है।