

उत्तर प्रदेश में अगले 5 दिन भारी बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और तेज धूप निकल सकती है, जिससे गर्मी बढ़ेगी। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। लखनऊ समेत कई जिलों में हुई हालिया बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज हुई।
यूपी में कब बदलेगा मौसम का मिजाज
Lucknow: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है। बीते दो दिनों से प्रदेश के कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है। राजधानी लखनऊ में बुधवार को हुई तेज बारिश आफत बनकर टूटी, जिससे कई जगह जलभराव की स्थिति बन गई। हालांकि गुरुवार को केवल हल्की-फुल्की बारिश हुई, लेकिन इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। लखनऊ में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
भारतीय मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में भारी बारिश की संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी में 19 सितंबर को कहीं-कहीं पर हल्की बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन इसके बाद 20 और 21 सितंबर को यहां मौसम पूरी तरह साफ रहने का अनुमान है। वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में इस दौरान छुटपुट बारिश की संभावना बनी रहेगी।
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, अगले तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तेज धूप निकल सकती है, जिससे प्रदेश में एक बार फिर भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल सकता है। गर्मी से आम जनता को खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है। पूर्वी यूपी में हालांकि कहीं-कहीं पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं, लेकिन ये बारिश इतनी नहीं होगी कि गर्मी से राहत मिल सके।
Bijnor Accident: बिजनौर में सड़क हादसा! पेड़ से टकराई तेज रफ्तार बाइक; एक की मौत दो घायल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार को लखनऊ, बांदा, उरई, हमीरपुर, कानपुर शहर, फुरसतगंज और बरेली में बारिश दर्ज की गई। बुधवार को लखनऊ में हुई तेज बारिश ने तापमान को नीचे ला दिया और मौसम सुहावना बना दिया। कुल मिलाकर, यूपी में अगले 5 दिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क और धूप वाला रहेगा, जबकि पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। तेज धूप निकलने पर राज्य में भीषण गर्मी की वापसी भी संभव है।