Road Accident: महराजगंज में तीन बसों की भीषण टक्कर, दर्जनों लोग यात्री घायल

महराजगंज के भिटौली थाना क्षेत्र में अगया पुल पर शुक्रवार सुबह भारी बारिश के बीच तीन सरकारी बसों की टक्कर हो गई। हादसे में दर्जनों यात्री घायल हुए, जिनमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 19 September 2025, 8:45 AM IST
google-preferred

Maharajganj: जिले के भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत अगया पुल पर शुक्रवार सुबह भारी बरसात के बीच सड़क हादसा हो गया। तीन सरकारी बसों की आमने-सामने व पीछे से हुई टक्कर में दर्जनों से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महराजगंज से गोरखपुर की ओर जा रही एक सरकारी बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। इसी दौरान पीछे से आ रही तीसरी बस भी दुर्घटना का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दो बसें तेज रफ्तार में एक-दूसरे को ओवरटेक करने का प्रयास कर रही थीं, जिसके कारण यह भीषण टक्कर हुई।

Delhi Encounter: शालीमार बाग में मुठभेड़, कुख्यात बदमाश गुड्डू गिरफ्तार

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बसों में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनाई देने लगी और मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे में लगभग 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जबकि 25 से अधिक लोगों को हल्की चोटें आई हैं।

Weather Update: UP में कब मिलेगी भीषण गर्मी से राहत, देखें अगले 5 दिन का हाल

वहीं महराजगंज में परिवहन विभाग के तीन बसों के टक्कर और तकरीबन दो दर्जन यात्रियों के घायल होने के बाद, जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिला अस्पताल में जनपद के जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा पहुंच कर घायलों का हाल जाना और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। जानिए क्या बोले जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद करीब आधा घंटे तक एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची, जिससे घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा नहीं मिल सकी। इस बीच ग्रामीणों और राहगीरों ने साहस दिखाते हुए घायलों को बसों से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की।

कुमाऊँ विश्वविद्यालय और संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव 27 सितम्बर को होंगे, छात्र संगठन सक्रिय

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किए जाने की जानकारी मिली है।

 

Location :