

बृजमनगंज में एक व्यक्ति पंखे का स्वीच ऑन करने जा रहा था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िये पूरी खबर
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
महराजगंज: यूपी के महराजगंज जनपद के थाना क्षेत्र बृजमनगंज स्थित ग्राम सभा मिश्रौलिया से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। जहां के एक बत्तीस वर्षीय युवक बलजीत पुत्र राजेंद्र की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना बीती रात को हुई, जब बलजीत अपने पूरे परिवार समेत खाना खाने के बाद, सोने के लिए बिजली के बोर्ड में लगे पंखे का स्वीच ऑन करने जा रहा था। बताया जा रहा है कि बिजली के बोर्ड के आसपास कहीं तार कटा हुआ था। जानकारी न होने के कारण बलजीत का हाथ कटे हुए तार पर छू गया और वो बिजली की चपेट में आ गया। इस हादसे में बलजीत का हाथ जख्मी हो गया और कुछ ही पल में उसके प्राण पखेरू उड़ गए।
परिवार में मचा कोहराम
वहीं इस घटना से पूरे गांव में कोहराम मच गया है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। लोगों द्वारा परिवार को ढांढस बंधाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, इससे पहले बलजीत के पिता राजेंद्र की कुछ समय पहले ही मृत्यु हो गई थी। बलजीत अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था, जिसकी तीन बेटियां और एक छोटा मासूम बेटा था। अपने घर का इकलौता कमाऊ होने के कारण पूरे परिवार की जिम्मेदारी बलजीत पर ही थी, उसकी मौत से परिवार में मातम छा गया है।
मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल
दूसरी तरफ, बलजीत की मौत के बाद उसकी मां और पत्नी का बुरा हाल है। दोनों को आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सुबह से आस पड़ोस के लोगों का मृतक के घर पर आना-जाना लगा हुआ है। सुबह जब डाइनामाइट न्यूज़ की टीम मृतक के घर पहुंची तब तक मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज के जिला अस्पताल भेज दिया गया था।
रायबरेली में भी हुआ बड़ा हादसा
वहीं रायबरेली से भी एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जहां ट्यूबवेल के स्टार्टर में उतरे करंट की चपेट में आकर दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस मौत से इलाके में मातम का माहौल है। जानकारी के अनुसार, गुरबख्शगंज थाना इलाके के पूरे उम्मेद गांव के देदौर के रहने वाले राधेश्याम चौधरी अपने खेत पर धान में पानी लगाने गए थे। इस दौरान, टूबवेल स्टार्ट करने को लेकर जैसे ही उन्होंने स्टार्टर पर ऊंगली रखी तभी ऊंगली उसी में चिपक गई। वहीं खेत पर काम करने वाले संतलाल जैसे ही राधेश्याम को बचाने के लिए उनके पास गए और जैसे ही उन्होंने राधेश्याम को छुआ, उन्हें भी करंट लग गया। जिसके बाद, किसी तरह ग्रामीणों ने बिजली काटकर दोनों को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।