फतेहपुर से शुरू हुआ ‘वृक्षमित्र – मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी,प्रकृति संरक्षण की दिशा में जनांदोलन का संकल्प

पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत फतेहपुर जिले के विजयीपुर विकासखंड से हुई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

फतेहपुर: पर्यावरण संरक्षण और हरित भारत की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत फतेहपुर जिले के विजयीपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम भखरना से हुई। यहां से ‘वृक्षमित्र –मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी’ नामक राष्ट्रव्यापी वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया गया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "एक पेड़" अभियान और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले के मार्गदर्शन से प्रेरित है।

हर नागरिक में पेड़ को परिवार

इस अभियान की खास बात यह है कि इसमें केवल पौधे रोपित नहीं किए जाएंगे, बल्कि हर व्यक्ति एक संकल्प पत्र भरकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी स्वयं लेगा। इसका उद्देश्य समाज को पर्यावरण के प्रति जागरूक बनाना और हर नागरिक में पेड़ को परिवार के सदस्य की तरह पालने की भावना विकसित करना है।

अभियान किसी सरकारी सहयोग पर निर्भर

इस पहल की शुरुआत भागवत कथा के समापन अवसर पर की गई, जहां ग्रामीणों और श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण के साथ पौधे और संकल्प पत्र वितरित किए गए। अभियान के प्रेरक सामाजिक कार्यकर्ता योगेश त्रिपाठी ने बताया कि यह अभियान किसी सरकारी सहयोग पर निर्भर नहीं है, बल्कि यह समाज की चेतना, सहभागिता और व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर आधारित है।

11,000 पौधे लगाने और संरक्षित करने का संकल्प

योगेश त्रिपाठी ने कहा, “हर नागरिक अपने जीवन के खास मौकों जैसे जन्मदिन, सालगिरह या परिजनों की स्मृति में एक पौधा लगाए और उसे परिवार के सदस्य की तरह पाले। यही अभियान का उद्देश्य है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने स्वयं 11,000 पौधे लगाने और संरक्षित करने का संकल्प लिया है, जिसे वे सामाजिक सहयोग से पूरा करेंगे।

आगामी महीनों में यह अभियान स्कूलों, ग्राम पंचायतों, स्वयंसेवी संगठनों और धार्मिक संस्थाओं के माध्यम से देशभर में चलाया जाएगा। हर पौधे के साथ संकल्प पत्र भरा जाएगा और ‘वृक्षमित्र’ के रूप में हर व्यक्ति को उसकी देखभाल की जिम्मेदारी दी जाएगी। इस जनांदोलन का नारा है – “वृक्षमित्र – मेरा पेड़, मेरी जिम्मेदारी”, जो आने वाले समय में एक हरित और स्वच्छ भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित हो सकता है।

फतेहपुर: वृद्ध महिला की पुश्तैनी भूमि पर दबंगों का जबरन कब्जा, जानें क्या है पूरा मामला

लावारिस शवों का वारिस बन जाता है यह संगठन, अब तक 157 शवों का कर चुका है दाह संस्कार

 

Location : 

Published :