

फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र निवासी वृद्ध महिला और उनके परिजन इन दिनों न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिखारीपुर शैदाबाद गांव की निवासी वृद्ध महिला इंद्रानी और उनके परिजन इन दिनों न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पीड़िता का आरोप है कि गांव के ही दबंग भूमाफिया रामनारायण लोधी और उसका पुत्र शंकर लोधी जबरन उनकी लगभग साढ़े पांच बीघा भूमिधरी कृषि भूमि पर कब्जा कर लिए हैं।
क्या है पूरा मामला
पीड़िता इंद्रानी ने बताया कि उक्त दबंगों ने खेत में पत्थर गड़वा कर घेराबंदी करवा दी है और जब वह दो दिन पहले खेत पर पानी लगाने गई तो रामनारायण और शंकर पहले से मौजूद थे। उन्होंने न सिर्फ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दीं, बल्कि डंडों से मारपीट भी की, जिससे महिला के हाथ में गंभीर चोटें आईं।
पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर उन्हें बेघर
परिजन जब थाने पहुंचे तो वहां से भी निराशा ही हाथ लगी। पीड़िता ने रोते हुए बताया कि राधानगर थाने के पुलिसकर्मियों ने न तो उनकी रिपोर्ट दर्ज की और न ही कोई सहायता दी, बल्कि उन्हें वहां से भगा दिया गया। वृद्ध महिला का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कब्जा कर उन्हें बेघर किया जा रहा है, लेकिन पुलिस और प्रशासन की चुप्पी से अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
दबंगों ने पूरी साढ़े पांच बीघा जमीन कब्जा
वहीं रेनू देवी, जो पीड़िता की रिश्तेदार हैं, ने बताया कि लोधी बिरादरी के दबंगों ने पूरी साढ़े पांच बीघा जमीन कब्जा कर ली है और जब भी कोई विरोध करता है, उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है।
दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही
पीड़िता इंद्रानी और उनके परिजनों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए और उनकी भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाए। साथ ही पुलिस की निष्क्रियता की जांच हो और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाए।