

ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में परफॉरमेंस ग्रांट के दुरुपयोग का मामला सामने आया है। सचिव पवन गुप्ता ने बिना स्वीकृति लाखों रुपये का भुगतान किया। आरोप साबित होने पर निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
ग्राम पंचायत अधिकारी पवन कुमार गुप्ता सस्पेंड
महराजगंज: जिले के विकास खंड सिसवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर एकडंगा में परफॉरमेंस ग्रांट के दुरुपयोग का एक बड़ा मामला सामने आया है। पंचायत सचिव पवन कुमार गुप्ता पर नियमों की अनदेखी करते हुए लाखों रुपये का अवैध भुगतान करने का आरोप साबित हुआ है। इस मामले ने प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है और तत्काल कार्रवाई की गई है।
जानकारी के अनुसार, 05 अक्टूबर 2025 को पंचायत सचिव पवन कुमार गुप्ता ने परफॉरमेंस ग्रांट से दो भुगतान वाउचर जारी किए। ये वाउचर क्रमांक FFC/2025-26/P/20 (मु०-173957) और FFC/2025-26/P/19 (मु०-206600) थे, जिनके माध्यम से देबर टोला में मिट्टी भराई कार्य के नाम पर कुल ₹3,80,557 की धनराशि खर्च की गई। यह भुगतान बिना किसी अनुमोदन के सीधे किया गया, जो कि 14वें वित्त आयोग की गाइडलाइन के खिलाफ है।
महराजगंज: पुरंदरपुर में जमीनी विवाद में मारपीट का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस
14वें वित्त आयोग की गाइडलाइन के अनुसार परफॉरमेंस ग्रांट का उपयोग केवल उन्हीं कार्यों के लिए किया जा सकता है, जिन्हें जनपद स्तरीय समिति से स्वीकृति और राज्य स्तरीय समिति से अनुमोदन प्राप्त हो। लेकिन पंचायत सचिव ने इन नियमों की अनदेखी की और बिना स्वीकृति के भुगतान कर दिया, जिससे यह मामला वित्तीय अनियमितता का बन गया।
मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के आदेश पर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया मिश्रा ने पंचायत सचिव पवन कुमार गुप्ता को तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान उन्हें वित्तीय नियम-53 के तहत जीवन निर्वाह भत्ता अर्द्ध औसत वेतन के आधार पर दिया जाएगा। साथ ही, निलंबन अवधि में उन्हें प्रमाण देना होगा कि वे किसी अन्य सेवा या निजी कार्य में संलग्न नहीं हैं। निलंबन अवधि में वे अधोहस्ताक्षरी कार्यालय से संबद्ध रहेंगे।
बोरे में शव की सूचना से सनसनी, मौके पर उमड़ी भीड़; खोला तो मिली हैरान करने वाली चीज़
जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के लिए अपर जिला पंचायत राज अधिकारी महराजगंज को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शासन की धनराशि के दुरुपयोग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।