

Bhilwara’s Mahatma Gandhi Hospital में डॉ. तबस्सुम अंसारी पर दवाइयों में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है। सांसद दामोदर अग्रवाल ने जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जन अधिकार परिषद भी मामले की जांच की पैरवी कर रही है।
भीलवाड़ा। जिला महात्मा गांधी अस्पताल में कार्यरत डॉ. तबस्सुम अंसारी द्वारा दवाइयों में कथित घोटाले का मामला फिर गरमाया है। भीलवाड़ा जन अधिकार परिषद के सदस्यों ने सांसद दामोदर अग्रवाल से मिलकर जिला कलेक्टर को जांच करवाने की मांग की। सांसद ने भी पत्र लिखकर इस मामले में जल्द और सख्त जांच की अपील की है। सांसद ने बताया कि डॉ. तबस्सुम अंसारी ने सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए जांच पर्ची जारी की, जिससे दवा खरीद प्रक्रिया में अनियमितता सामने आ रही है। जन अधिकार परिषद ने जिला कलेक्टर व मुख्यमंत्री को भी पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर तत्काल प्रभाव से डॉ. तबस्सुम अंसारी को पदमुक्त करने और शास्ति वसूली की मांग की है। आरोप है कि इस घोटाले में करोड़ों रुपये का दुरुपयोग हुआ है। जिला प्रशासन मामले की गहन जांच कर कार्रवाई करने में जुटा है।