Bhilwara: महात्मा गांधी अस्पताल में दवाई घोटाले को लेकर आक्रोश, DM को लिखा पत्र
भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में डॉ. तबस्सुम अंसारी द्वारा किए गए दवा घोटाले मामले ने तूल पकड़ लिया है। भीलवाड़ा जन अधिकार परिषद के सदस्यों ने गौरवजी नगर के नेतृत्व में सांसद दामोदर अग्रवाल से मिलकर डॉ. तबस्सुम अंसारी द्वारा दवाईयों में किये गये घोटाले की जांच की मांग जिला कलेक्टर से की है।