बागपत की मस्जिद में मिली 3 डेड बॉडी, पहचान देखकर उड़े सबके होश, मौलाना इब्राहीम…

बागपत जिले के गांगनौली गांव में मस्जिद परिसर के भीतर एक महिला और उसके दो बच्चों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य इकट्ठा करना शुरू कर दिया है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 October 2025, 5:54 PM IST
google-preferred

Baghpat: बागपत जिले के गांगनौली गांव में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। मस्जिद परिसर में रहने वाली एक महिला और उसके दो बच्चों की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है और क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है।

मौलाना इब्राहीम से परिवार के संबंध

मृतक परिवार का संबंध मौलाना इब्राहीम से है, जो यामीन के पुत्र और मुजफ्फरनगर जिले के सुन्ना गांव के निवासी थे। मौलाना इब्राहीम गांगनौली की मस्जिद में धार्मिक शिक्षण का कार्य करते थे और वहीं रहते थे। घटना के वक्त वे देवबंद में एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए हुए थे।

भीलवाड़ा अस्पताल में दवा घोटाला फिर हुआ सुर्ख़ियों में, सांसद ने जांच और कार्रवाई की मांग की

कैसे हुआ खुलासा?

शनिवार सुबह जब बच्चे पढ़ने के लिए मस्जिद परिसर पहुंचे तो उन्होंने महिला और दोनों बच्चों को खून से लथपथ हालत में पड़ा पाया। इस दृश्य को देखकर वे दहशत में आ गए और जोर-जोर से चिल्लाने लगे। उनकी आवाज सुनकर आसपास के लोग और ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए।

Breaking News: राजस्थान में एक साथ 5 लोगों ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि महिला और बच्चे हमला करने वालों की बेरहमी के शिकार हुए हैं। हत्या की वजह फिलहाल अज्ञात है, लेकिन पुलिस मामले के हर पहलू को गंभीरता से देख रही है। मौलाना इब्राहीम के परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि परिवार को किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी और वे सभी शांतिपूर्ण जीवन जी रहे थे। वे घटना से बेहद आहत हैं और दोषियों की सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

महिला SDM ने डांटा तो 70 वर्षीय बुजुर्ग टॉवर पर चढ़ा, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

इस वारदात ने न केवल गांगनौली बल्कि पूरे बागपत जिले को सकते में डाल दिया है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी है और मामले की जांच में तेजी लाई है। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है। घटना की जांच अभी जारी है और पुलिस जल्द ही मामले के रहस्यों से पर्दा उठाने की कोशिश करेगी। इस प्रकार की क्रूर वारदातों से बचाव और रोकथाम के लिए सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की जरूरत महसूस की जा रही है।

Location : 
  • Baghpat

Published : 
  • 11 October 2025, 5:54 PM IST