Breaking News: राजस्थान में एक साथ 5 लोगों ने किया सुसाइड, मचा हड़कंप

राजस्थान से एक दुखद घटना की खबर आई है, जहां एक परिवार की मां और उनके चार बच्चों दो बेटे और दो बेटियां ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मामला पालवास रोड के अनिरुद्ध रेजिडेंसी का है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 October 2025, 5:21 PM IST
google-preferred

Rajasthan: राजस्थान के सीकर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक ही परिवार की मां और उनके चार बच्चों (दो बेटे और दो बेटियां) ने आत्महत्या कर ली है। यह घटना पालवास रोड के अनिरुद्ध रेजिडेंसी क्षेत्र की बताई जा रही है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

एक साथ 5 लाश पुलिस ने देखी

मौके पर पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद जानकारी दी कि सभी पांचों सदस्यों ने एक साथ आत्महत्या की है। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। पड़ोसी और स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और वे भी इस मामले के कारणों को जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि परिवार के सदस्यों में मां और दो बेटों के साथ दो बेटियां शामिल हैं। घटना के समय घर में कोई अन्य सदस्य मौजूद नहीं था। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। सदर थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद ही आत्महत्या के पीछे छुपे कारणों का पता चल सकेगा। साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं परिवार को किसी प्रकार का मानसिक या आर्थिक दबाव तो नहीं था।

Location : 
  • Rajasthan

Published : 
  • 11 October 2025, 5:21 PM IST