महिला SDM ने डांटा तो 70 वर्षीय बुजुर्ग टॉवर पर चढ़ा, कारण जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

कुशीनगर में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग 110 फीट ऊंचे मोबाइल टावर पर चढ़ गए हैं। परेशान बुजुर्ग बीते 15 घंटे से टॉवर पर बैठे हैं और नीचे कूदने की धमकी दे रहे हैं। अधिकारियों से लेकर परिवार तक सभी उन्हें उतारने की कोशिश में लगे हैं।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 11 October 2025, 5:07 PM IST
google-preferred

Kushinagar: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग हरेंद्र राय शुक्रवार रात से 110 फीट ऊंचे मोबाइल टॉवर पर चढ़े हुए हैं। जमीन विवाद और प्रशासनिक अनदेखी से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है। 15 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी वे टॉवर से नीचे उतरने को तैयार नहीं हैं। प्रशासन, पुलिस और परिवार के तमाम समझाने-बुझाने के बावजूद बुजुर्ग का कहना है कि जब तक उनकी जमीन की पैमाइश नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेंगे।

क्यों परेशान है बुजुर्ग

घटना जिला मुख्यालय से 55 किमी दूर तमकुहीराज तहसील के बलुआ तकियां गांव की है। बुजुर्ग हरेंद्र राय पटरेहवां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। वे तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं और 4 डिसमिल की पुश्तैनी जमीन को लेकर 25 वर्षों से विवाद चल रहा है। इस जमीन को लेकर कोर्ट में मामला लंबित है। लगभग 15 साल पहले बड़े भाई राजेंद्र राय ने अपने हिस्से की जमीन छोड़ दी थी। मगर मंझले भाई कौशल राय ने उस पर कब्जा कर आलीशान मकान बना लिया। जब हरेंद्र मकान बनाने लगे तो कौशल ने कोर्ट से स्टे ऑर्डर ले लिया।

प्रयागराज: मीडिया से बयानबाजी में खुली पोल, अली अहमद की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी पर गिरी गाज; जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री दरबार से भी नहीं मिली मदद

हरेंद्र का कहना है कि वे पिछले 6 सालों से तहसील और एसडीएम ऑफिस के चक्कर काट रहे हैं। उन्होंने 50 से ज्यादा बार तहसील दिवस में फरियाद की है और 6 बार मुख्यमंत्री दरबार तक भी पहुंचे, मगर सुनवाई नहीं हुई। चार दिन पहले जब वे एसडीएम आकांक्षा मिश्रा के पास शिकायत लेकर पहुंचे तो मामला कानूनगो को सौंप दिया गया। कानूनगो ने अभद्रता करते हुए शिकायत पत्र फाड़ दिया और साफ कहा कि "तुम्हारा काम नहीं करूंगा।"

इस वजह से टॉवर पर चढ़े पीड़ित व्यक्ति

शुक्रवार सुबह जब हरेंद्र ने फिर से एसडीएम कार्यालय जाकर शिकायत की तो SDM उन पर ही बरस पड़ीं और डांटकर भगा दिया। इस व्यवहार से आहत होकर शुक्रवार रात करीब 8 बजे वे गांव से 300 मीटर दूर स्थित मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए। शनिवार सुबह 6 बजे जब ग्रामीणों ने उन्हें टॉवर पर देखा तो हड़कंप मच गया।

IND vs WI: साई सुदर्शन ने शॉर्ट लेग पर लपका करिश्माई कैच, VIDEO देख फैंस की फटी रह गई आंखें

अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन नहीं माने बुजुर्ग

मौके पर फायर ब्रिगेड, तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा और एसओ विनय मिश्रा समेत पुलिस बल पहुंचा। टॉवर की बिजली काट दी गई और क्रेन मंगवाई गई, लेकिन बुजुर्ग नीचे कूदने की धमकी देने लगे। उन्होंने साफ कहा कि जब तक जमीन की पैमाइश पूरी नहीं होगी, वह नीचे नहीं उतरेंगे।

बुजुर्ग ने दी सुसाइड की धमकी

हरेंद्र की बेटी अंजली राय ने बताया कि ताऊ कौशल बार-बार कोर्ट से स्टे लेकर निर्माण कार्य रुकवा देते हैं। इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कई बार झगड़े और मुकदमे भी हो चुके हैं। अंजली ने यह भी बताया कि छह महीने पहले उनके पिता ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी।

पीड़ित के तीन बेटियां और एक बेटा

तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की मांग पर जमीन की पैमाइश शुरू कर दी गई है और उन्हें नीचे उतारने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं। हरेंद्र के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है। बेटा रिश्तेदारों के यहां रहता है क्योंकि हरेंद्र उसे भी झगड़े में सुरक्षित नहीं मानते। पत्नी बीमार रहती हैं।

Location : 
  • Kushinagar

Published : 
  • 11 October 2025, 5:07 PM IST