

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन साई सुदर्शन ने शानदार फील्डिंग का प्रदर्शन करते हुए वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ जॉन कैंपबेल का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए उन्होंने तेज़ रिफ्लेक्स दिखाते हुए यह कैच लपका, जिसने सभी को चौंका दिया।
साई सुदर्शन (Img: X)
New Delhi: दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 5 विकेट पर 518 रन बनाकर घोषित कर दी। इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने बल्लेबाजी से कमाल तो दिखाया ही, साथ ही फील्डिंग में भी वह लाजवाब रहे। उन्होंने एक शानदार कैच लपककर सुर्खियां बटोर ली है।
साई सुदर्शन ने न केवल बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया, बल्कि फील्डिंग में भी अपनी चुस्ती दिखाई। शॉर्ट लेग पर उन्होंने वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल का एक यादगार कैच लपका। यह कैच रवींद्र जडेजा की गेंद पर पड़ा था और इसे देखकर स्टेडियम के दर्शक भी दंग रह गए। इस कैच ने टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाई और विपक्षी टीम को दबाव में रखा।
What a grab by Sai Sudharsan! Unbelievable 🤯
Sunil Gavaskar in the commentary background: 'He caught it, he caught iitttt!pic.twitter.com/7cVpUn48mo
— GillTheWill (@GillTheWill77) October 11, 2025
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में वेस्टइंडीज को बड़ा झटका लगा जब उनका सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल महज 21 रन पर आउट हो गया। इस विकेट को साई सुदर्शन की जबरदस्त फील्डिंग से कैच पकड़कर लिया गया। भारत की गेंदबाजी ने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए विरोधी टीम को जल्द से जल्द परेशानी में डालने की कोशिश की।
भारत की शुरुआत केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने की। राहुल ने 38 रन बनाए और फिर आउट हो गए। उनके बाद आए साई सुदर्शन ने यशस्वी के साथ 243 रनों की साझेदारी निभाई। यशस्वी ने अपनी पारी में 22 चौके लगाए और 258 गेंदों में 175 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इस जबरदस्त बल्लेबाजी के कारण भारत ने अपनी पारी 518/5 पर घोषित कर दी।
भारत ने कुल 134.2 ओवर तक खेलते हुए 5 विकेट खोकर 518 रन बनाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 49 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए। जुरेल को विपक्षी कप्तान रोस्टन चेज़ ने आउट किया। भारत की मजबूत बल्लेबाजी और बेहतरीन फील्डिंग ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है। अब वेस्टइंडीज के सामने चुनौती होगी कि वह भारत की बढ़त को कम करे और मैच को अपने पक्ष में मोड़े।