

IND vs WI 2nd Test: भारत ने पहली पारी 518 रन पर घोषित की, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल के दमदार प्रदर्शन से टीम ने मजबूत स्थिति बनाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ यह कदम मैच में बढ़त बनाने के लिए अहम माना जा रहा है।
शुबमन गिल और यशस्वी जयसवाल (Img: Internet)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने अपनी पारी 518 रनों पर घोषित कर दी। भारत के पांच विकेट शेष थे, लेकिन ध्रुव जुरेल के 44 रन पर आउट होने के बाद टीम इंडिया ने इसी स्कोर पर पारी घोषित करने का फैसला किया। भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल ने कमाल की पारी खेलते हुए शतक जड़ा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में भारत ने दो शतक लगाए। पहला शतक यशस्वी जायसवाल ने लगाया, जो 175 (258) रन बनाकर रन आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में 22 चौके लगाए। दूसरा शतक कप्तान शुभमन गिल ने लगाया, जो भारत की पारी घोषित होने तक 129 (196) रन बनाकर नाबाद रहे। गिल ने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के लगाए।
Innings Break!#TeamIndia have declared on a mammoth 5⃣1⃣8⃣/5⃣
1⃣7⃣5⃣ for Yashasvi Jaiswal
1⃣2⃣9⃣* for Captain Shubman Gill
8⃣7⃣ for Sai SudharsanOn to our bowlers now 🙌
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/kVT7lUpHwm
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
शुभमन गिल और ध्रुव जुरल ने पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की है। दोनों ने कमाल की पारी खेलते हुए भारत का स्कोर 500 के पार पहुंचा था। भारत के बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में एक बार फिर शानदार खेल दिखाया।
भारतीय टीम ने दिन की शुरुआत 318 रनों के स्कोर से की। कप्तान गिल की एक गलती के कारण सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 175 रन पर रन आउट हो गए। उन्होंने दिन की शुरुआत 173 रनों के स्कोर से की थी। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने 3 विकेट लिए।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज कर 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में दिल्ली का किला फतेह करते भारत मेहमान टीम को क्लीन स्विप करने का इरादा रखी हुई है। वहीं, इस मुकाबले में भी भारत की मजबूत पकड़ नजर आ रही है।
भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जॉन कैंपबेल, एलिक अथानासे, रोस्टन चेज़ (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाच (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पियरे, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जेडन सील्स।