

शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद धमाकेदार प्रदर्शन किया है। पिछले सात टेस्ट मैचों में उन्होंने छह शतक लगाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ शानदार शतक लगाकर गिल ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है।
शुभमन गिल (Img: BCCI-X)
New Delhi: भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल ने अपनी बल्लेबाजी में जबरदस्त सुधार किया है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू मैदान पर दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन एक शानदार शतक लगाया। गिल ने इंग्लैंड में भी अपने आक्रमक और मजबूत खेल का प्रदर्शन किया था। कप्तान बनने के बाद अब तक उन्होंने सात टेस्ट मैचों में छह शतक जड़े हैं, जो उनके नेतृत्व क्षमता और बल्लेबाजी की बेहतरीन झलक दिखाता है।
दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शुभमन गिल ने अपनी पारी की शुरुआत 20 रन से की। उन्होंने केवल 95 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपने आक्रामक और संयमित खेल से भारतीय टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यशस्वी जायसवाल के साथ उनकी साझेदारी ने टीम को तेजी से आगे बढ़ाया। यशस्वी 175 रन बनाकर रन आउट हुए, लेकिन शुभमन ने नीतीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर टीम का स्कोर 400 से ऊपर पहुंचाया।
𝙂𝙡𝙤𝙧𝙞𝙤𝙪𝙨 𝙂𝙞𝙡𝙡 ✨
A 💯 to savour from the #TeamIndia skipper 🫡
His first as Captain on home soil 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/GYLslRzj4G#INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/ocO5Hk5hrr
— BCCI (@BCCI) October 11, 2025
शुभमन गिल ने कप्तानी संभालने के बाद अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में उन्होंने 147 रन बनाए। बर्मिंघम टेस्ट में उनकी 269 रनों की पारी और दूसरी पारी में 161 रनों की पारी ने उन्हें रिकॉर्ड बनाने वाला बल्लेबाज बना दिया। इसके अलावा, मैनचेस्टर टेस्ट में उन्होंने 103 रन बनाए। वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में उनका ताजा शतक उनके लगातार बेहतरीन प्रदर्शन को दर्शाता है।
पिछले सात टेस्ट मैचों में शुभमन गिल ने छह बार शतक जड़े हैं। इनमें चार एकल शतक और एक दोहरा शतक शामिल है, यानी उन्होंने एक ही मैच में दो बार शतक बनाया है। यह उपलब्धि गिल की स्थिरता और उच्च स्तरीय खेल कौशल की मिसाल है। उनकी कप्तानी में टीम का आत्मविश्वास भी बढ़ा है, जिससे भारतीय टीम को टेस्ट क्रिकेट में मजबूती मिली है।
शुभमन गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी ने भारतीय टेस्ट टीम को नई ऊर्जा दी है। उनके आक्रमक शॉट्स और डिफेंस दोनों की बेहतरीन संतुलन ने टीम को हर स्थिति में मजबूत बनाया है। उनके इस शानदार प्रदर्शन से टीम इंडिया के लिए आने वाले मैचों में सफलता की उम्मीदें बढ़ गई हैं।